भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ पुराने धुरंधर इन दिनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। विदेश में वैकेशन पर वे बीवियों को भी लेकर गए हैं। इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर और आशीष नेहरा शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने और उनकी बीवियों ने सोशल मीडिया पर मालदीव में छुट्टियों के दौरान मौज-मस्ती से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं। वे उनमें कभी बीच और स्विमिंग पूल के आस-पास पार्टी करते दिखे, तो कभी क्लब और डिस्को में एंज्वॉय करते नजर आए।
युवी ने इंस्टाग्राम पर वैकेशन के कुछ फोटो अपलोड किए। उनमें एक तस्वीर में वह पत्नी हेजल कीच के साथ स्विमिंग पूल में थे। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मालदीव में कल स्विमिंग पूल के पास नाश्ता किया। हम इस जगह को मिस करेंगे।” हालांकि, कई फैंस और फॉलोअर्स ने उनके इस फोटो को पसंद किया। मगर कुछ लोगों ने उनके दांतों को लेकर अटपटे कमेंट्स किए।
लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि आपके दांत कितने गंदे हैं। देखिए इंस्टाग्राम यूजर्स के ऐसे रिएक्शंस-
वहीं, जहीर ने भी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। कुछ तस्वीरों मे ये क्रिकेटर्स पत्नियां और दोसाथ बीयर पीते और पार्टी करते नजर आए। वैकेशन के दौरान इसी सात अक्टूबर को जहीर का 40वां जन्मदिन भी मनाया गया था।
