जब हम चिड़ियाघर जंगली जानवरों को देखने के लिए जाते हैं तो हमें सावधानी के लिए उचित दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, जानवरों से दूर रखने के लिए कई जगहों पर कटीले तार या बाड़े लगाये जाते हैं। इसके बावजूद कई लोग बेवकूफी भरी हरकतों से बाज नहीं आते। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक गोरिल्ला के बेहद करीब पहुंच जाता है, जिसके बाद गोरिल्ला ने ऐसा पकड़ा कि छुड़ाने में पूरी ताकत लगानी पड़ी।

मुश्किल में फंसा युवक

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गोरिल्ला पिजरे में बैठा हुआ है। एक युवक उसके पास जाकर हाथ मिलाने की कोशिश करता है। अचानक गोरिल्ला अपना हाथ निकालकर युवक को पकड़ लेता है। युवक छूटने की कोशिश करता है लेकिन गोरिल्ला पहले युवक के कपड़े और फिर पैर को पकड़ लेता है। एक अन्य युवक भी छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन गोरिल्ला तो छोड़ने के मूड में ही नहीं था।

ऐसे बची जान

गोरिल्ला ने युवक के पैर को पकड़ लिया था और युवक पूरी ताकत के साथ छूटने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान युवक बेहद डरा हुआ दिखाई दे रहा था। गोरिल्ला ने युवक के पैर को पकड़ खींचने की कोशिश कर रहा था तो दूसरी तरह युवक को बचाने के लिए दूसरा युवक भी खींचने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार गोरिल्ला से युवक का पैर छूट जाता है और उसकी जान बच सकी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, इस वीडियो को @sikka_harinder यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा कि भगवान का शुक्र है कि वह बच गया लेकिन जानवर की इस हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? तथाकथित शिक्षित, (लालची) मनुष्य, यदि अधिक नहीं, समान रूप से दोषी हैं। जानवरों को कैद में रखा है खुद आराम से घूमने के लिए।

@wg_kumar यूजर ने लिखा कि जानवरों के अधिक पास ना जाएँ, उनका भी पर्सनल स्पेस होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि युवक ने पहले उसे छेड़ा, इसका बाद उसने जो प्रतिक्रिया दी। उसका अंजाम भी भुगता। एक यूजर ने तो मनुष्य को ही सबसे बड़ा खूंखार जानवर कह दिया।