सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कुछ लोग स्क्रिप्टेड मजाकिया वीडियो बनाते हैं तो कुछ घटनायें कैमरे में ऐसी कैद हो जाती हैं जो चेहरे परे मुस्कान ला देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी को एक युवक सांप की तरह जमीन पर लेटकर डंसने की कोशिश करता है।

‘नागिन’ बने युवक ने पुलिस वाले को डराया

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर बैठकर कुछ बातचीत कर रहा है। उसका ध्यान इस बात पर नहीं था कि जमीन पर लेटकर एक युवक उसके पास आने की कोशिश कर रहा है। युवक जैसे ही पुलिसकर्मी के पास पहुँचता है तो उसके पैरों पर सांप की तरह अपने हाथ से फन मारता है, इससे पुलिसकर्मी बुरी तरह डर जाता है।

हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

डरने के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी से गिर पड़ता है और पुलिस की गाड़ी युवक के ऊपर गिर पड़ती है। हालांकि युवक इस बात पर ध्यान ना देकर जमीन पर लेटे हुए ही पुलिसकर्मी की तरफ बढ़ता है तो पुलिसकर्मी भागकर दूर खड़ा हो जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि ये कौन सा सांप है जिससे कोबरा भी डरकर भाग गया। सागर वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि अब पुलिसवाले इसकी नागमणि थाने में निकालेंगे। एक यूजर ने लिखा कि पिस्तौल होते हुवे भी पुलिस वाला भाग रहा है। रूही नाम के यूजर ने लिखा कि पुलिसवाले का ध्यान वीडियो बनाने वाले पर नहीं गया, बाद में नागिन और सपेरे दोनों की खातिरदारी की गई होगी।

अरविंद यादव नाम के यूजर ने लिखा कि पुलिस वालों ने इस नागिन का जहर जरूर निकला होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब थाने में सांप से सीधा मुर्गा बनेगा ये। शिवम ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ये साप भारत में बहुत फेमस है, ये शादी के समय अपने बिल से बाहर आते हैं, अब ये प्रजाति भारत में विलुप्त के कगार पर हैं। प्रिया मेहरा नाम के यूजर ने लिखा कि ये कैसी पुलिस है जो छोटे-मोटे सांप को भी नहीं संभाल पाती है।