सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप तक पर फॉरवर्ड कर रहे हैं। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में चलती मेट्रो के अंदर एक युवा कपल किस करता दिख रहा है। ये वाकया मेट्रो में बैठी सवारियों के बीच पेश आया। किस कर रहे कपल के सामने की सीट पर बैठे किसी यात्री ने वीडियो बना वायरल कर दिया है।
वायरल वीडियो कहां का और कब का है इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन सोशल मीडिया की मानें तो ये दिल्ली मेट्रो का मामला है। वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो के अंदर महिलाओं वाली सीट के पास बैठे लड़का-लड़की एक दूसरे को किस कर रहे हैं। इस कपल के दोनों तरफ लोग बैठे हैं लेकिन इन्हें किसी चीज की कोई परवाह नजर नहीं आ रही।
वीडियो को लोग दिल्ली प्रदूषण से जोड़कर चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि दिल्ली के पॉल्युशन से दम घुटने के कारण बेहोश हुई युवती को सांस देकर होश में लाता हुआ एक बहादुर युवा। वहीं बहुत से लोग मेट्रो में इस तरह की घटना की कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं।
देखें वीडियो:
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से मेट्रो के अंदर किसी कपल का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी कई मौकों पर लोगों के बीच कपल रोमांस करते कैमरे में कैद हो चुके हैं।
अभी हाल ही में मेट्रो की लिफ्ट के अंदर कपल द्वारा किस करने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जब भी इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं तो लोगों के कमेंट्स देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस तरह की चीजें देख काफी असहज हो जाते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसा करने वालों को एक दिन समझ में आएगा कि पब्लिक प्लेस पर ये सब नहीं करना चाहिए।