उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। हर पार्टी इस चुनावी महाभारत में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए एक दूसरी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी योगी आदित्यनाथ पर तीखे प्रहार करते नजर आ रहे हैं।
हाल में ही उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा था कि, ‘ बीजेपी के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। नदी के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते हैं। बाकी दलों और नेताओं को सोचना होगा कि वे क्या करना चाहते हैं।’ उन्होंने बीजेपी को चैलेंज देते हुए यह भी कहा है कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देंगे। उनके इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ से अपना बयान देते हुए कहा था कि ओवैसी देश के बड़े नेता है। अगर उन्होंने चुनौती दी है तो या चुनौती हमारे कार्यकर्ताओं ने स्वीकार कर ली है।’
ऐसे ही एक बार ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को लेकर कहा था कि वह कभी योगी नहीं बन सकते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं हैदराबाद में भी चुनाव जीत सकता हूं। इसी कार्यक्रम के इंटरव्यू के दौरान एंकर पुण्य प्रसून बाजपेई ने योगी आदित्यनाथ से पूछा था कि आप कोई ऐसी सीट बताएं, गोरखपुर के अलावा जहां से आज चुनाव लड़ सकते हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश की किसी भी सीट से मैं चुनाव लड़ सकता हूं। आप कहें तो हैदराबाद से भी चुनाव लड़ कर मैं जीत सकता हूं। एंकर ने उनसे एक दूसरा सवाल दागते हुए कहा था कि इसका मतलब 2019 में हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मैं राजनीति में किसी पद और प्रतिष्ठा के लिए नहीं आया हूं। अगर गोरखपुर की सीट महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएगी तो मैं कुछ दिनों के लिए राजनीति से छुट्टी ले लूंगा।
उनके इस जवाब पर योगी आदित्यनाथ ने पूछा था कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से लगातार चुनाव जीत रहे हैं, वह भी आपकी तरह योगी हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि ओवैसी कभी योगी नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि यह देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं। तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जिस तरीके से निष्पक्ष चुनाव गोरखपुर में होता है वैसा चुनाव हैदराबाद में हो जाए तो ओवैसी की जमानत जब्त हो जाएगी।