उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान पहला संबोधन किया । इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार का जिक्र कर कहा कि जनता ने हमेशा सकारात्मक पक्ष का ही समर्थन दिया। जनता ने नकारात्मक प्रचार को नकार दिया। उनके बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब कमेंट किए।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात : सीएम योगी ने सदन में कहा कि जनता नकारात्मकता को स्वीकार नहीं करती है। जनता के हृदय में नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सकारात्मक और विकासशील होगा, उसी को जनता पसंद करेगी। हमारे समाज में नकारात्मकता को कभी भी महत्व नहीं दिया गया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष एक साथ मिलकर काम करेंगे।

यूजर्स के कमेंट : जसवंत गहलोत नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जनता तो नकारात्मकता को ही स्वीकार कर रही है। अवधेश मिश्रा ने कमेंट किया, ‘ सफलता को नम्रता से धारण करने वाले योगी आदित्यनाथ, कितनी संतुलित बात बोलते हैं।’ आशीष यादव ने लिखा, ‘ 5 साल तक नकारात्मकता की बात करने वाले आज जीतने के बाद सकारात्मकता की बात कर रहे हैं। जनता को अगली बार जरूर समझ में आएगा।’

मोहम्मद नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मुख्यमंत्री जी, आपका तो पूरा कैंपेन ही नकारात्मक था। आपने केवल एक कम्युनिटी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था तो वैसे मैं तो आप सकारात्मकता की बात ना ही करें। समाज को बांटने में आपका बहुत ज्यादा हाथ है, आप सीएम के बजाय एक कम्युनिटी के नेता बन गए हैं।’ नरेंद्र कुमार ने लिखा – अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद कम से कम सरकार का सकारात्मक रवैया दिखाते हुए महंगाई को कम कर दीजिए।

जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सदन में यह भी कहा कि देश में बहुत सारी विधानसभा है लेकिन देश की निगाह उत्तर प्रदेश विधानसभा पर लगी रहती है। हमें हर वर्ग के लोगों की आवाज को आगे बढ़ाना है। यूपी सीएम ने आगे कहा कि 1 और 1 दो नहीं, 11 बनकर लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों पर आम जनमानस ने विश्वास प्रकट किया है।