कतर (Qatar) में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप मैच (FIFA World Cup) का खुमार भारत के नेताओं पर भी दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक ने टीवी पर मैच का लुफ्त उठाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इन नेताओं की तस्वीर पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने शेयर की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीफा वर्ल्ड कप मैच का लुफ्त उठाते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान फीफा वर्ल्ड कप मैच देखा। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मैच का आनंद उठाया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर किया वीडियो

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह बहुत लम्बे समय बाद मैच देख रहे हैं। यह मैच उनके लिए अविश्वसनीय है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने घर पर परिवार के साथ इस फाइनल मैच को देखा।

लोगों के रिएक्शन

इन नेताओं में सबसे ज्यादा योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छायी रही। उनकी तस्वीर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आये। @Decent_boy07 नाम के एक ट्विटर हैंडल से योगी की पोस्ट पर लिखा गया,”अब मैच में मजा आ ही रहा है तो उत्तर प्रदेश में भी फुटबॉल के लिए कुछ कर लीजिये।

@Mehbakhshi नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि हमको लगता है कि आप केवल ट्रेंड की वजह से मैच देख रहे हैं, पता तो आपको भी कुछ नहीं होगा। @RupeshKumar8676 नाम के एक ट्विटर अकॉउंट से कमेंट किया – योगी आदित्यनाथ के देखने से ही मेसी मैच में कमाल दिखा पाए हैं।

36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता विश्व कप

विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप अपने नाम किया। मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना (Argentina) तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) चैंपियन बना। अर्जेंटीना ने कतर (Qatar) में लुसैल स्थित लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में फीफा विश्व कप फाइनल 2022 में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस (France) को 4-2 से हराया। लियोनल मेसी (Lionel Messi) का सपना उनके आखिरी विश्व कप में सच हुआ।