हाल ही में यूपी के सीएम बने योगी आदित्य नाथ की एक तस्वीर आज कल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। लोग इसके बहाने योगी की चुटकी भी ले रहे हैं। यह तस्वीर एक बैठक की है। इसमें पानी की बोतल और तौलिया की वजह से यह तस्वीर आदित्य नाथ की आलोचना का सबब बनी हुई है। दरअसल तस्वीर में बैठक की मेज पर रखी पानी की बोतलें दो तरह की हैं। एक बोतल हिमालया कंपनी की है, जबकि बाकी बोतलें बिसलेरी की। हिमालया वाली बोतल बड़ी भी है। आमतौर पर इस तरह की किसी भी बैठक में कम से कम पानी तो एक ही तरह का इस्तेमाल किया जाता है। इसे लेकर लोग चुटकी ले रहे हैैं कि योगी आदित्य नाथ ने पानी की बोतलों के जरिए भी प्रोटोकॉल कायम रखा है।
तस्वीर में योगी आदित्यनाथ जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उस पर रखे तौलिये की वजह से भी लोग निशाना साध रहे हैं। दरअसल कुर्सी पर रखे दोनों तौलिये भगवा रंग के हैं। आम तौर पर सरकारी दफ्बैतरों/बैठकों में सफेद तौलिया देखने को मिलता है। लोग भगवा रंग को योगी आदित्य नाथ और भाजपा से जोड़ कर देखते हैं और इसी आधार पर इस तस्वीर पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें कि 30 मार्च को विधानसभा में भी योगी के करीब बैठे मंत्रियों में से ज्यादातर ने भगवा कुर्ता पहन रखा था।
इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ ने लिखा कि योगी जी बिसलेरी इसलिए नहीं पी रहे हैं क्योंकि उसमें गौमूत्र नहीं होता। कुछ ने तो ये तक लिख डाला कि योगी सरकार हायरारकी पर किसी भी हाल में पानी नहीं फेरना चहती। एक यूजर ने कमेंट में योगी आदित्यनाथ की उस तस्वीर को भी शेयर कर दिया जिसमें योगी सरकारी हैंडपंप से पानी पीते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पानी से हटकर आदित्यनाथ की कुर्सी पर रखे टॉवल को भी नहीं बख्शा। टॉवल की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि योगी जी के टॉवल का रंग भी भगवा रखा गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सरकारी बैठकों में सफेद रंग के तौलियों का ही इस्तेमाल करते हैं।
फिलहाल जो भी हो इस तस्वीर ने योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडियो की सुर्खियों में ला दिया है। इस तस्वीर को ट्विटर पर @chefchandra नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
