उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व तैयारी करता नजर आ रहा है। वही दूसरी तरफ भाजपा की ओर से सीएम प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ही होंगे इस पर तमाम प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
इन तमाम राजनीतिक कयासों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े 4 सालों में पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। इस खबर पर कमेंट करके लोग योगी आदित्यनाथ का मजा ले रहे हैं।
@ds2902911gmail1 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘यूपी की महाभारत में भरत मिलाप सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के घर पहुंचे, कोर कमेटी का आज उनके घर है लंच, संघ के कृष्ण गोपाल सहित सभी लंच में होंगे शामिल’।
यूपी की महाभारत में भरत मिलाप
सीएम योगी डीसीएम केशव प्रसाद मौर्या के घर पहुंचे,कोर कमेटी का आज उनके घर है लंच, संघ के कृष्ण गोपाल सहित सभी लंच में होंगे शामिल।— धनंजय सिंह (@ds2902911gmail1) June 22, 2021
पत्रकार रणविजय सिंह ने इस खबर पर चुटकी लेते हुए लिखा कि पहली बार डिप्टी CM केशव मौर्य के घर गए CM योगी आदित्यनाथ। ये भी एक खबर है। एक दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई किसी के घर खाने नहीं जाता।
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई किसी के घर खाने नहीं जाता.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 22, 2021
उनके इस ट्वीट पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि खबर तो बनेगी ही जब केशव प्रसाद मौर्य के घर जाएंगे। 2022 में OBC वर्ग का वोट चाहिए। जरूरत पडी तो रात के दो बजे राजभर से मिल लेंगे। राजनीतिक मजबूरी और सत्ता की मजबूरी बड़े-बड़े की ऐंठन सीधी कर देती है’।
खबर तो तब बनेगी जब @SPMauryaBJP के घर जाएंगे।
#2022 मे #OBC वर्ग की वोट चाहिए। जरूरत पडी तो रात के दो बजे राजभर से मिल लेंगे।
राजनीतिक मजबूरी और सत्ता की मजबूरी बढे बडो की ऐंठन सीधी कर देती है।— Suresh Kumar (@rewa2478) June 22, 2021
न्यूजलॉन्ड्री के पत्रकार अतुल चौरसिया ने इस खबर पर लिखा कि योगी आदित्यनाथ पहुंचे केशव प्रसाद के घर। यूपी में रायता फैला हुआ है। दिल्ली दरबार में सिर नवाने, 5 साल डिप्टी सीएम को अंगूठे पर रखने, ठकुरई ब्रांड राजनीति के बाद योगी चुनाव में ओबीसी की याद आई है। महंत की ऐसी छीछालेदर।
योगी आदित्यनाथ पहुंचे केशव प्रसाद के घर. यूपी में रायता फैला हुआ है. दिल्ली दरबार में सिर नवाने, 5 साल डिप्टी सीएम को अंगूठे पर रखने, ठकुरई ब्रांड राजनीति के बाद योगी चुनाव में ओबीसी की याद आई है. महंत की ऐसी छीछालेदर.
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) June 22, 2021
@ASaurabh2015 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि दोबारा सत्ता पाने के लिए यह सब करना पड़ेगा ही। कर्म तो अच्छे किए नही है जो उसके आधार पर जनता वोट दे देगी। वहीं एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘पिछले चार वर्षो में अब जाकर आई OBC की याद। कुर्सी बचाने का है पूरा प्रयास, पहली बार डिप्टी CM केशव मौर्य के घर गए CM योगी आदित्यनाथ। OBC को ही तय करना है की इन्हें स्टूल पर बिठाना या कुर्सी पर ? ये भी एक खबर है’।
पिछले चार वर्षो में अब जाकर आई OBC की याद।
कुर्सी बचाने का है पुरा प्रयास
पहली बार डिप्टी CM केशव मौर्य के घर गए CM योगी आदित्यनाथ.
OBC को ही तय करना है की इन्हें स्टूल पर बिठाना या कुर्सी पर ?ये भी एक खबर है।#YogiAdityanath @kpmaurya1
— सौरभ कुमार (अधिवक्ता ) (@ASaurabh2015) June 22, 2021
एक यूजर ने इस खबर पर मजे लेते हुए लिखा कि लगता है कि मौर्य जी इस बार कुर्सी लेकर ही मानेंगे।

