यूपी चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पालतू कुत्ते को लेकर तंज कसा था। इसके बाद से योगी आदित्यनाथ के पालतू कुत्ते ‘गुल्लू’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुईं। होली के अवसर पर जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे तो उनकी गुल्लू के साथ तस्वीरें सामने आई है। अब इन्हीं तस्वीरों पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में अपने पालतू कुत्तों को कुछ खिला रहे हैं। कुछ देर तक दो कुत्तों को योगी आदित्यनाथ बिस्किट खिलाते हैं। इसके बाद वह वहां से आगे निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गुमनाम नाम के यूजर ने लिखा कि “महाराज सबकी जायज इच्छा पूरी ही करते हैंl” संतोष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत बड़ी खबर आ रही है गुल्लू ने बिस्किट खा लिया।” सुलेमान नाम के यूजर ने लिखा कि “अखिलेश यादव जी ने रैली में कहा था गुल्लू को बिस्किट खिलाना, वही करते हुए बाबा जी।” शादाब सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि “अच्छा मुझे आज पता चला गुल्लू इनका कुत्ता है।”
मुकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “गाय को खिलाने के लिए इनके पास चारा नहीं है।” बंशीलाल नाम के यूजर ने लिखा कि “ये इतिहास की आज तक सबसे बड़ी खबर है।” सोना नाम के यूजर ने लिखा कि “उसको बिस्किट खिलाना नहीं, बिस्किट फेंकना कहते है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “कुत्तों को खाना खिलाना भी आजकल न्यूज बन गई है।”
एसके नाम के यूजर ने लिखा कि “अखिलेश यादव जी, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाते वक्त बिस्किट लेकर गए थे।” सनी नाम के यूजर ने लिखा कि “सपाई तो यह देखकर सुलग गए होंगे।” समाजवादी सिपाही नाम के यूजर ने लिखा कि “जीत के बाद योगी जी का ऐतिहासिक कार्य।” दीपक श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “सारी समस्याएं भारत से खत्म हो गई,अब कोई समस्या नहीं बची जो मीडिया, न्यूज चला सकें। अब योगी जी ने गुल्लू को बिस्किट खिलाया यह दिखाना पड़ रहा है। हद्द हो गई।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव प्रचार के वक्त कहा था कि “बाबा जी ने 11 मार्च की टिकट बुक कर ली है। हम तो कहेंगे कि अगर जा ही रहे हो तो गुल्लू के लिए बिस्किट भी लेकर जाना। क्या आप जानते हो कि गुल्लू कौन है?” अखिलेश यादव ने कहा था कि “बाबा जी का प्रिय जानवर है गुल्लू।”