उत्तर प्रदेश के जौनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पुलिस वालों से शिकायत कर रहा है कि जमीन के नीचे के पाताल लोक पर अमेरिका ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही दावा कर रहा है कि जब वह आंखें बंद करता है तो उसके तीसरी आंख खुलती है और जमीन के नीचे पाताल लोक को भी देख लेता है., युवक की बातें सुनकर पुलिस वाले भी माथा पीटने लगे।

वायरल हो रहे वीडियो में व्यक्ति पुलिस वालों से बात करते हुए कह रहा है कि मेरा नाम योगेन्द्र यादव है, मैं जिस घर में बैठकर 22 साल तक भक्ति किया हूं। इस धरती के अंदर भगवान विष्णु ने स्वर्ग बनाया है। उस लोक पर विदेशी अमेरिका ने आकर कब्ज़ा कर लिया है। जिस लोक को भगवान विष्णु ने बनाया था, मैं धरती के अन्दर उस लोक तक चला जाता हूं।

व्यक्ति कह रहा है कि मैं थाने में अपनी शिकायत लेकर गया लेकिन वहां मुझे थोड़ी देर बाद आने के लिए कहा लेकिन मैं वहां जा नहीं पाया। वीडियो में कह रहा है कि धरती से मनरुपी हीरा खत्म हो गया तो धरती पानी में चली जाएगी। मैं आंखें बंद करके तीसरी आँखे खुलती है तो मैं पूरे विश्व को देख लेता हूं। इस पर पुलिस वाला कहता नजर आ रहा है कि आप पाताल में चले जा रहे हैं अब पुलिस वहां कैसे जायेगी।

इस पर युवक कह रहा है कि मैं चलता हूँ तो मेरे पैर काट दिए जाते हैं। इस पर पुलिस वाला कहता है कि आपका पैर तो ठीक है, देखिए यादव जी आप अच्छे इंसान हैं। हम लोगों को भ्रम में मत डालिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पत्रकार पीयूष राय ने शेयर किया है, इस वीडियो को अब तक लगभग 38 हजार लोगों ने देखा है, वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अमरेश कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि धरती के नीचे पाताल में बनाए भगवान विष्णु के स्वर्ग पर अमेरिका ने कब्जा कर लिया लेकिन पुलिस का कार्यक्षेत्र धरती पर तक ही सीमित है। अब पुलिस करे, तो करे क्या। पाताल से अमेरिका को बेदखल करे, तो करे कैसे। एक यूजर ने लिखा कि अब तो हमें विश्वगुरु बनने से कोई रोक ही नहीं सकता ऐसे ऐसे अद्भुत प्रतिभा है हमारे पास। इसके साथ कई लोगों ने पुलिस वालों की भी तारीफ की है, जिन्होंने व्यक्ति की पूरी बात सुनने की कोशिश की।

वहीं जौनपुर पुलिस ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वायरल हो रहा वीडियो शाहगंज थाना क्षेत्र का है। जिसके घर में 6 बच्चे समेत उसकी पत्नी रहती है। परिजनों ने बताया है कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और इसका इलाज चल रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।