योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें भरोसा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे घोटालेबाजों को उनके सही ठिकाने तक पहुंचाएंगे। बाबा रामदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “ललित मोदी हों या नीरव मोदी, जो भी ऐसा काम करता है, वो देश को शर्मसार करने वाली बात है। लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं, मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी, उसके पापों का फल मिलेगा।” बता दें कि 11 हजार 400 करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इस वक्त देश से फरार है। सीबीआई और ईडी समेत कई जांच एजेंसियां देश भर में उसके ठिकानों पर छापा मार रही हैं। कांग्रेस ने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
Lalit Modi ho ya Nirav Modi jo bhi aisa sharmnaak kaam karta hai, woh desh ko sharmsaar karne waali baat hai. Log ghotaale karke desh ko badnaam karte hain. Modi sarkaar iss Nirav Modi ko uske asli thikaane tak pahonchayegi.Uske paapon ka phal usko milega: Ramdev on #NiravModi pic.twitter.com/yOGedbyctb
— ANI (@ANI) February 19, 2018
बाबा रामदेव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उलझ पड़े हैं। एक यूजर ने पूछा कि स्वामी रामदेव किसकी अनुमति से ऐसा भरोसा दे रहे हैं। संजीव झा नाम के एक यूजर ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार में इतनी ताकत होती तो नीरव मोदी भाग ही नहीं पाता। राजेश श्रीवास्तव नाम के शख्स ने लिखा, “श्रीमान झा जी, पहले तो आप यह बताये की आप CA कैसे बन गये। जब बन ही गए हैं तो आप जैसे लोग ही क्लाइंट को गलत सलाह देकर नीरव जैसे लोगों को जन्म देते हैं। स्वामीजी ने क्या गलत कहा है।” एक यूजर ने लिखा, “गीतांजलि तो भाग गया बाबा जी आप पतंजलि को संभाल लो।” एक यूजर ने लिखा, “बाबा बददुआ दे रहे हैं कि उसको उसके कर्मों का फल मिलेगा, बाबा यही करना था तो कांग्रेस में क्या कीड़े लगे थे।” सतेंदर भगत ने लिखा, “अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो आप भी असली ठिकाने पर पहुंच जाएंगे।”
Dear @yogrishiramdev ji, kiske permission se aap aisi bat kar rhe hain? Agar @narendramodi govt mein itni takat hoti to, #Niravgate Modi bhag hi nhi pata Baba ji, Ullu kise bana rhe ho? Indian ke public ko?
— CA Sanjiv Jha (@Casanjiv1) February 19, 2018
श्रीमान झा जी, पहले तो आप यह बताएं कि आप CA कैसे बन गये। जब बन गए हैं तो आप जैसे लोग ही क्लाइंट को गलत सलाह देकर नीरव जैसे लोगों को जन्म देते हैं। स्वामीजी ने क्या गलत कहा है। सरकार लोन के हरेक कागज पर नजर तो नही रख सकती। लेकिन यह सरकार घोटालेबाजो को अंजाम तक पहुंचा कर रहेगी।
— Rajesh Srivastava (@rajeshspatwa) February 19, 2018
Geetanjali toh bhag gaya, Babaji aap bus Patanjali ko sambhal lo, kahin woh bhi n bhag jaye
— Md Tahir (@md_tahir_) February 19, 2018
बाबाजी नाखून रगड़ना छोड़ दिये क्या ! बाल सफेद हो रहा है।
— D.₹!ज singh (@D_raj_sing) February 19, 2018
@yogrishiramdev बाबा जी माल्या और ललित मोदी को ले आये हैं आप? और अपने इस भतीजे को भी ले आओगे।
— PRAKASH CHANDRA (@PRAKASH48197704) February 19, 2018
बाबाजी बतोला करने से कुछ नहीं होने वाला है.
— Ejhar Haque (@ejhar_haque) February 19, 2018
बाबा बद्दुआ दे रहे है की उसको उसके कर्मों का फल मिलेगा , बाबा यही करना था तो कोंग्रेस में क्या कीड़े लगे थे
— गैंडा स्वामी (@GaindaSwami) February 19, 2018