योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें भरोसा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे घोटालेबाजों को उनके सही ठिकाने तक पहुंचाएंगे। बाबा रामदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “ललित मोदी हों या नीरव मोदी, जो भी ऐसा काम करता है, वो देश को शर्मसार करने वाली बात है। लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं, मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी, उसके पापों का फल मिलेगा।” बता दें कि 11 हजार 400 करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इस वक्त देश से फरार है। सीबीआई और ईडी समेत कई जांच एजेंसियां देश भर में उसके ठिकानों पर छापा मार रही हैं। कांग्रेस ने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।

बाबा रामदेव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उलझ पड़े हैं। एक यूजर ने पूछा कि स्वामी रामदेव किसकी अनुमति से ऐसा भरोसा दे रहे हैं। संजीव झा नाम के एक यूजर ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार में इतनी ताकत होती तो नीरव मोदी भाग ही नहीं पाता। राजेश श्रीवास्तव नाम के शख्स ने लिखा, “श्रीमान झा जी, पहले तो आप यह बताये की आप CA कैसे बन गये। जब बन ही गए हैं तो आप जैसे लोग ही क्लाइंट को गलत सलाह देकर नीरव जैसे लोगों को जन्म देते हैं। स्वामीजी ने क्या गलत कहा है।” एक यूजर ने लिखा, “गीतांजलि तो भाग गया बाबा जी आप पतंजलि को संभाल लो।” एक यूजर ने लिखा, “बाबा बददुआ दे रहे हैं कि उसको उसके कर्मों का फल मिलेगा, बाबा यही करना था तो कांग्रेस में क्या कीड़े लगे थे।” सतेंदर भगत ने लिखा, “अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो आप भी असली ठिकाने पर पहुंच जाएंगे।”