सुंदरता की परिभाषा सबके लिए अलग-अलग हो सकती है, फिलहाल एक स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। छात्र का रंग सांवला है, उसने सुंदरता की ऐसी परिभाषा बताई कि स्कूल में छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षक भी जोर-जोर से ताली बजाने लगे। यह वीडियो सभी बच्चों को जरूर देखना चाहिए। चलिए बताते हैं कि वायरल वीडियो में ऐसा क्या है?

‘अरे, इसे बाहर निकालो वरना मार दूंगी’, महिला पुलिस अधिकारी ने किया गाली-गलौज, नेम प्लेट और बैच फेंककर मारा, VIDEO VIRAL

वायरल वीडियो किसी स्कूल का लग रहा है, जिसमें एक छात्रा से शिक्षक सवाल करते हैं कि बताओ क्या तुम सुंदर हो? यह स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने औऱ उनमें आत्मविश्वास भरने के का तरीका है। नीचे देखिए शिक्षक और छात्रा के बीच हुए सवाल जवाब। इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है और हजारों ने कमेंट किया है।

दिल जीत लिया यार… बच्ची का कन्या पूजन के लिए GRWM Video हो रहा Viral, लुक देखकर यूजर्स बोले – बहुत क्यूट लग रहीं आप

शिक्षक का सवाल- क्या आप सुंदर हैं?

छात्रा का जवाब सर, मैं बहुत सुंदर हूं, कई लोग गोरे रंग को हो की सुंदरता समझते हैं जबकि ऐसा नहीं है। जिसके विचार सुंदर है वह सबसे सुंदर है।

शिक्षक – आपको क्या लगता है कि आपके अंदर कौन से विचार हैं जो बहुत संदर हैं?

छात्रा- सर जैसे साफ-सफाई का ध्यान ऱखना, अपने से बड़ों से सम्मान करना। कभी झूठ न बोलना, हमेशा सत्य बोलना, हमेशा अपने मम्मी-पापा की बात मानना। कभी किसी को धोखा न देना, अपना काम समय पर करना आदि सुंदर विचार हैं।

यहां क्लिक कर देखें वायरल वीडियो-