ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार बदलाव कर रहे हैं। हाल ही ट्विटर का लोगो बदल दिया गया। ट्विटर की पहचान बन चुकी ‘चिड़िया’ को हटाकर अब ‘X’ का लोगो अपडेट किया गया है। एलन मस्क के इस कदम की खूब चर्चा हुई। इतना ही नहीं, ट्विटर के मुताबिक अभी और भी बदलाव होने वाले हैं लेकिन ट्विटर का लोगो ‘चिड़िया’ हटाए जाने पर एक NGO ने इसका उदहारण देते हुए बताया है कि अगर हमने वन्य जीवों की सुरक्षा नही की तो कुछ नहीं बचेगा।
WWF ने ऐसे दिया वन्य जीवों के संरक्षण का सन्देश
WWF का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें ट्विटर के अब तक के 5 लोगो को दिखाया गया है। ट्विटर के पहले लोगो से लेकर पांचवे लोगो तक चिड़िया को ही केंद्रित किया गया था। ये चिड़िया ट्विटर की पहचान भी बन चुकी थी लेकिन एलन मस्क ने इसे हटते हुए ‘X’ लोगो बना दिया।
ब्रिटिश लेखिका ने कही ये बात
ब्रिटिश लेखिका जूलिया हॉब्सबॉम ने एक्स पर यह ग्राफिक पोस्ट किया और लिखा, “एक जर्मन विज्ञापन एजेंसी का अच्छा काम, जिसमें लिखा है, “बहुत देर होने से पहले वन्यजीवों की रक्षा करें”। ग्राफिक में दिखाया गया है कि कैसे 2006 से 2023 तक ट्विटर की पहचान रहे ब्लूबर्ड डिजाइन को काले ‘X’ लोगो में बदल दिया गया।
बता दें कि ट्विटर ब्लू बर्ड लोगो पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का प्रतिनिधित्व करता है तो वहीं यदि हम वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम नहीं उठाते तो ‘X’ लोगो उनके विलुप्त होने का प्रतिनिधित्व करता है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 2 मिलियन लोगों ने देखा है और 50 हजार लोगों ने पसंद भी किया है।
हालांकि ट्विटर के लोगो को बदलने के पीछे एलन मस्क का एक बड़ा प्लान है। कहा जा रहा है कि ‘X’ लोगो चीन के WeChat की तर्ज पर ट्विटर के फंक्शन को बदलने के प्रयास का एक बड़ा हिस्सा है। ट्विटर पर अब पेमेंट करने से लेकर, होटल बुकिंग जैसे तमाम सुविधाएं मिल सकती हैं।