बाढ़ से जूझ रहे केरल का शनिवार को यानी 18 अगस्त को दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत पैकेज के रूप में 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। पीएम मोदी के इस ऐलान पर अक्सर ही खबरों में रहने वाली लेखिका शोभा डे ने तंज कसा है। शोभा ने ट्वीट कर कहा है कि केरल से ज्यादा भाग्यशाली तो रवांडा है। उन्होंने पीएम के ऊपर आरोप लगाया कि वह विदेशों के लिए ज्यादा उदार रहते हैं। शोभा डे ने लिखा, ‘रवांडा तो केरल से ज्यादा भाग्यशाली है। हमारे पीएम दूसरे देशों को फंड देने के मामले में ज्यादा उदार हैं।’

दरअसल, पीएम मोदी ने जुलाई में रवांडा का दौरा किया था। उस वक्त उन्होंने रवांडा की राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना ‘गिरींका’ (प्रति परिवार एक गाय) के तहत एक गांव को 200 गाय भेंट की थी। इन सारी गायों को रवांडा से ही खरीदा गया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रवांडा के लिए 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की भी पेशकश की थी।

बता दें कि केरल इस वक्त भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। रविवार को यहां दो और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही बाढ़ में मरने वालों की संख्या 370 हो गई। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने इन तीन जिलों में जारी किए गए रेड अलर्ट को वापस ले लिया है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में राज्य के कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की बात कही है। सर्वाधिक प्रभावित स्थानों जहां लोग पिछले तीन दिनों से भोजन या पानी के बिना फंसे हुए हैं, उनमें चेंगन्नूर, पांडलम, तिरुवल्ला और पथानामथिट्टा जिले के कई इलाके, एर्नाकुलम में अलुवा, अंगमाली और पारावुर में शामिल हैं।

एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत एवं बचाव के कार्य को अंजाम दे रही हैं। रेपिड एक्शन फोर्स के जवान भी केरल में लोगों को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। वहीं ऋषिकेश से भी रिवर राफ्टिंग के कुछ वालंटियर्स केरल पहुंच चुके हैं, जो राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देंगे। इसरो भी पांच सैटेलाइट के जरिए राहत एवं बचाव कार्य की योजना बनाने में मदद कर रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)