आज की तरीख में सेलिब्रिटी बनना, पैसे कमाने उतना कठिन भी नहीं है जैसा कि एक जमाने में समझा जाता था। अगर आप जरा भी स्मार्ट हैं और सही डायरेक्शन में काम करते हैं तो शौहरत और दौलत को बाएं हाथ का काम समझो। लिली सिंह ने ऐसा ही किया। अपने अंदर की बात सुनी और इंटरनेट सनसनी बन गईं। अगर आप इंटरनेट फ्रीक हैं तो लिली सिंह से परिचय होगा ही, नहीं है तो हम करवा देते हैं कि 29 वर्षीय लिली ‘सुपरवुमन’ के नाम से अपना यूबूट्यूब चैनल चलाती हैं और करोड़ों रुपये कमाती हैं। आज शायद ही कोई हॉलीवुड या बॉलीवुड का कलाकार हो जो लिली के चैनल पर अपनी मौजूदगी दर्ज न करवाना चाहता हो। यानी नाम-पैसा सब कुछ बस यूट्यूब से। आपको जानकर हैरानी होगी कि मशहूर मैग्जीन फोर्ब्स ने लिली को 2017 के सबसे ज्यादा कमाने वाले यबट्यूबर्स की लिस्ट में रखा है। लेकिन यह गौर करने वाली बात है कि लिली की तरह इंटरनेट पर माथा खपाए रहने वाले करोड़ों लोगों को कामयाबी तो नहीं मिलती है। इसलिए वह राज जानना जरूरी है जिसे अपनाकर लिली कामयाब हुईं और आप भी हो सकते हैं।

सफलता का मंत्र
लिली अपनी कामयाबी का राज बयां करते हुए बताती हैं कि उन्हें पैसों के पीछे भागने से सफलता नहीं मिली है, बल्कि सफलता का मुकाबला करने से सफलता मिली है। वह कहती हैं कि वह सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स में शामिल जरूर हुई हैं, लेकिन असली अमीरी अपने भीतर से आती है, जिसे विकसित करना होता है। वह कहती हैं उन्हें सफलता बढ़िया तरीके वीडियो एडिट करने, कैमरे का बढ़िया ढंग से इस्तेमाल करने या अच्छी स्क्रिप्ट लिखने से नहीं मिली। सफलता के लिए आरामदायक स्थिति से बाहर आना पड़ता है। खुद के साथ ईमानदार होना पड़ता है। वह कहती हैं कि उनकी इस सफलता पर पुरुष आंखें फेरेंगे, लेकिन एक महिला होने के नाते उन्हें सिखाया जाता है कि अपनी उपलब्धियों के बारे में बातें न करो। महिलाएं पैसों की बात करने में शर्माती हैं। लेकिन उन्हें गर्व है कि फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाई।

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

लिली के यूट्यूब पर 1 करोड़ 30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और संख्या बढ़ती ही जा रही है। लिली बताती हैं कि एक समय था जब वह बिना किसी इच्छा और स्पार्क के एक रोबोट जैसा महसूस करती थीं। स्कूल जाती थीं। जॉब करती थीं। टीवी देखती थीं। फिर सो जाती थीं। यह सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक कि एक दिन उन्होंने तय नहीं कर लिया कि इस सब से हटकर कुछ करना है। अपने शौक को जीना है। वह कहती हैं कि उन्होंने अपने काम के अलावा अपने दिमाग और आत्मा पर जमकर काम किया। वह कहती हैं कि जिसे अपने आप से बड़ा होना आ गया उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। वह इस बात का दुख भी जताती हैं कि उनके अलावा दूसरी महिलाएं टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं।

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

लिली सिंह के यूट्बूट चैनल पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में हॉलीवुड कलाकार विल स्मिथ नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म ब्राइट स्टार्स की रिलीज से पहले लिली संग नजर आए थे। माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, ड्वाइन जॉनसन, चार्लीज थेरोन जैसे दिग्गज एक्टर नियमित तौर पर लिली के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर दिख जाते हैं। 2017 में लिली ने यूट्यूब से 10.5 मिलियन डॉलर यानी आज हिसाब से करीब 66 करोड़ 79 लाख 57 हजार 500 रुपये की कमाई की। यूट्यूब सनसनी लिली एक कॉमेडियन, लेखक और एक्ट्रेस भी हैं।

उम्मीद है कि लिली की कामयाबी की कहानी से आपको कुछ कर गुजरने की प्रेरणा जरूर मिलेगी।