First AI Actress: तकनीक के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने लोगों की जिंदगी को हर क्षेत्र में बदलना शुरू कर दिया है। अब तक आपने AI से बने गाने, आर्टवर्क और कंटेंट तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी AI का इस्तेमाल इस स्तर तक हो सकता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों दुनिया की पहली AI अभिनेत्री का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
टिली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कलाकार
बता दें कि अभिनय जगत में यह अनूठा एक्सपेरिमेंट हॉलीवुड में किया गया है। लंदन के पार्टिकल-6 स्टूडियो की नई कंपनी जिकोइया (Xicoia) ने एक एआई अभिनेत्री टिली नॉरवुड डेवलप किया है। हालांकि, अब हॉलीवुड कलाकार टिली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभिनय कला का एक रूप है और कला हमेशा ह्यूमन बेस्ड होता है।
बता दें कि AI अभिनेत्री तैयार करने वाला पार्टिकल-6 स्टूडियो खुद को दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टैलेंट स्टूडियो बताता है। कंपनी का कहना है कि वो टिली को हॉलीवुड की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभिनेत्री के तौर पर जल्द लॉन्च करेगा। बीते दिनों एलीन वान डेर वेल्डेन जो डच प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और पार्टिकल-6 स्टूडियो की फाउंडर है ने ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित हुई समिट में इस संबंध में एलान किया था।
उन्होंने कहा था कि स्टूडियो AI अभिनेत्री लॉन्च करने वाला है। एक टैलेंट एजेंसी ने उसको अपना क्लाइंट भी बना लिया है और जल्द ही वह एक फिल्म साइन करेगी। गौरतलब है कि सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले टिली सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इंस्टाग्राम पर उसका आधिकारिक अकाउंट है और करीब 50 हजार फॉलोअर्स भी हैं।
टिली ने अपने अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही एक पोस्ट में यह भी कहा है कि वो लोग जो उसके क्रिएशन से नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, वो उन्हें बताना चाहती है कि वो उन्हें रिप्लेस करने नहीं आई है, वो तो बस एक कला का रूप है।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार टिली को लेकर हॉलीवुड के कलाकार लगातार विरोध जता रहे हैं। कलाकारों का मानना है कि रचनात्मकता ह्यूमन बेस्ड है और उसे वैसा ही रहना चाहिए। टिली कोई सजीव अभिनेत्री नहीं है। एक एआई अवतार है, जिसे पेशेवरों की राय के बगैर बनाया गया है। उसकी अपनी कोई कहानी नहीं है, ऐसे में ना दर्शक उससे जुड़ पाएंगे और ना ही उसकी मूवी देखने में रुचि लेंगे।
हालांकि, टिली की आलोचनाओं पर वेल्डेन ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि टिली किसी इंसान का रिप्लेसमेंट नहीं, सिर्फ एक क्रिएटिव आर्ट है। वेल्डेन ने एआई को एक अलग विधा (genre) बताया है। यह बयान टिली ने अपने अकाउंट पर भी शेयर किया है।