अक्सर कहा जाता है कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन चलाते वक्त मोबाइल चला रही है, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया। घटना का एक वीडियो ट्विटर पेज सीसीटीवी इडियट्स (@cctvidiots) पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हो रहा है।
मोबाइल चलाने के कारण हुआ एक्सीडेंट
वीडियो में दिख रहा है कि महिला ट्रेन चलाते समय अपने मोबाइल फोन में कुछ टाइप कर रही है। उसका ध्यान ट्रेन के ट्रैक पर नहीं था, जिसके कारण ट्रेन ट्रैक पर खड़ी दूसरी ट्रेन से जा टकराई। ये दुर्घटना बहुत बड़ी थी, हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला चालक बाल-बाल बच गई। वीडियो में ट्रेन के अंदर एक यात्री भी दिखाई दे रहा है, जो एक्सीडेंट के बाद चोटिल होकर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है।
रूस का है वीडियो, हो रहा वायरल
यह घटना रूस की है और जो अक्टूबर 2019 में हुई थी। हालांकि इसका वीडियो ट्विटर पर एक बार फिर शेयर किया गया, जिसके बाद से ही यह वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इस लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि इस महिला की कोई गलती है, वो गलत हो ही नहीं सकती। गलती आगे वाली ट्रेन के ड्राईवर की है जो शायद ट्रेन अवैध रूप से खड़ी कर दारू लेने चला गया है। @American_Para यूजर ने लिखा कि मजेदार बात यह है कि वह एक ट्रेन ड्राइवर का टिकटॉक वीडियो दूसरी ट्रेन से टकराते हुए देख रही थी। एक यूजर ने लिखा कि कैसे इतने लापरवाह लोग ट्रेन चलाने के लिए बैठा दिए जाते हैं। यह महिला तो लोगों की जान ले लगी।
@BigSimp4Life यूजर ने लिखा कि इस महिला को नौकरी से निकालकर उसे जेल भेज देना चाहिए। उस पर कार्रवाई तो होनी चाहिए साथ ही उससे जुर्माना भी वसूलना चाहिए जो लाखों डॉलर का होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस महिला को गिरफ्तार कर लेना चाहिए, उसे सिखाया जाना चाहिए कि काम करते वक्त मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।