टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार और उसमें सवार एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला इलेक्ट्रिक कार को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और पेट्रोल भरने की कोशिश करने लगी। वह गाड़ी के चारों तरफ घूमकर पेट्रोल भरने के लिए नोजल डालने की जगह खोजने लगी, पीछे खड़े लोग यह देखकर हंसी नहीं रोक पाए।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला टेस्ला की कार से पेट्रोल पंप पहुंची और फिर कार में वह जगह खोजने लगी, जहां से पेट्रोल डाला जा सके लेकिन ये इलेक्ट्रिक गाड़ी थी तो इसमें पेट्रोल डालने की जगह थी ही नहीं। ऐसे में महिला काफी देर तक कंफ्यूज रही और उसे देखकर अन्य लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
महिला को देखकर हंसी नहीं रोक पाए लोग
वहीं पीछे खड़ी कार में बैठे लोगों ने जब यह देखा तो वह हंसने लगे। एक शख्स उतरकर महिला के पास गया और उसे बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें पेट्रोल नहीं भरा जा सकता। इसके बाद महिला हैरान रह गई। महिला को जब यह पता चला कि उससे भूल हो गई है कि वह इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है ना कि पेट्रोल कार तो वह भी हंसने लगी।
देखिए वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@NguyenV41357680 ने लिखा, ‘हा हा खिड़की खोलो और पाइप कार में डालो। बस इतना ही… हम कार के अंदर पूरा सामान भर देते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि वह पहली बार टेस्ला की कार चला रही है।’ एक ने लिखा, ‘ये क्या मजाक है, इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल भरने की कोशिश कर रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसका मतलब ये है कि इस लड़की को कार चार्जिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को 19 अक्टूबर को शेयर किया है और एक दिन में ही इस वीडियो को 12 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। अधिकतर लोगों ने महिला की भूल पर मजे लिए हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है, जो अब एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है।