Funny Instagram Reels: इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो खूब तहलका मचा रहा है। वीडियो में एक महिला लैपटॉप का इस्तेमाल कर पूरियां बेलते दिख रहे हैं। इस असाधारण एक्सपेरिमेंट के वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि इस दीदी (वीडियो में दिख रही महिला) ने तो ‘गोपी बहू’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘गोपी बहू’ एक फिकश्नल कैरेक्टर है, जो ऐसी ही बेतुकी चीजें करती थी।
रोटी मेकर मशीन की तरह किया लैपटॉप का इस्तेमाल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर radhikamaroo नाम की यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक महिला किचन में है और उसे पूरियां बेलनी है। चूंकि उसे बेलनी नहीं आता तो वो लैपटॉप का इस्तेमाल रोटी मेकर मशीन की तरह करती है। वो लैपटॉप की की-बोर्ड पर एक प्लाटिक शीट बिछाने के बाद आटे के छोटे-छोटे पेड़े तोड़कर रखती है और फिर उसके ऊपर से एक और प्लाटिक शीट रखकर दबा देती है।
यह भी पढ़ें – वीडियो कॉल पर थे पति, पत्नी ने देखते ही देखते संगम में डुबा दिया फोन, ‘ऑनलाइन डुबकी’ का Viral Video देख पीट लेंगे माथा
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिला बंद लैपटॉप की स्क्रीन को हाथ से दबाती है ताकि आटे पर प्रेशर आए। फिर वो लैपटॉप का फ्लैप खोलती है और दिखाती है कि पूरियां एकदम गोल-गोल बन गई हैं। फिर वो एक एक करके पूरियां उठाती है और उन्हें तलती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब पांच लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो की आलोचना भी की है। उनका कहना है कि रोजी-रोटी के सोर्स लैपटॉप से केवल कुछ व्यूज और लाइक के लिए खिलवाड़ करना सही नहीं है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कोई ऐसा कैसे कर सकता है यह कमाई का जरिया है कृपया सिर्फ दिखावे के लिए ऐसी बातें न करें।” दूसरे यूजर ने कहा, “इसको भी भारत रत्न दिलाने की अनुशंसा की जाती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “लैपटॉप ने सोचा होगा : मेरी शक्तियों का गलत इश्तमाल किया जा रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये सब गोपी बहू तुमसे पहले कर चुकी है।”