दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला ने कैब बुक कर कई घटें तक घूमती रही लेकिन जब ड्राइवर ने पैसे मांगे तो बवाल कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सड़क पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों और आम लोगों से भी बहस करती दिखाई दे रही है।
महिला और ड्राइवर के बीच हुआ विवाद
ड्राइवर का कहना है कि महिला ने रात को दस बजे एप्प से कैब बुक किया था। वह काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही। ड्राइवर ने बताया कि जब मैंने कहा कि आप मुझे लोकेशन बताओ कि कहां जाना है या पेमेंट देकर मुझे छोड़ तो महिला ऑनलाइन पेमेंट कराने की बात कह इधर उधर घुमाती रही। करीब 13 घंटे बाद सुबह 11 बजे ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर दिया था, जिसके बाद तो महिला और भी भड़क गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस के आने के बाद महिला और भड़क गई, लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने वाले लोगों से भी महिला उलझने लगी। इतना ही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी धमका रही है और केस करने की धमकी दे रही है।
हालांकि ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस महिला को लेकर थाने गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर ही है कि आखिर विवाद क्यों हुआ? वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ड्राइवर अपने 2000 रुपए मांग रहा है और महिला इस पर कोई जवाब नहीं दे रही हैं।
ऐसा पहले भी कर चुकी है ये महिला?
इसके साथ ही एक और वीडियो सामने आया है। दावा किया गया है कि इस वीडियो में दिख रही महिला भी वही है और इस तरह वह कई बार कर चुकी है। दूसरे वीडियो में भी महिला कैब को लेकर विवाद करती सुनाई दे रही है। वीडियो शेयर कर कहा गया है कि यह कैब के पैसे मांगने पर केस करने की धमकी देती है। हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
