Funny Viral Video: दुनिया में एनिमल लवर्स की कमी नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें जानवरों से बहुत प्यार होता है। खासकर तब जब वो जानवर उनका पालतू हो या वो उनकी आंखों के सामने पला-बढ़ा हो। इन जानवरों पर जब कोई मुसीबत आती है तो वो लोग उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश में जुट जाते हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर पेट लवर्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो में वो कभी जानवर के साथ खेलते, कभी उन्हें खिलाते तो कभी उन्हें बचाते दिखते हैं। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला छोटी बिल्ली को बचाते नजर आ रही है।
छज्जे पर फंस गई थी छोटी बिल्ली
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर _raj_sharmaaa नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक छोटी बिल्ली छज्जे पर फंस गई है। उसे वहां से उतरने में परेशानी हो रही है। ऐसे में एक महिला प्लास्टिक स्टूल लेकर उसकी मदद के लिए आगे बढ़ती है। वो अपनी हाथों को ऊपर की ओर पूरा खोलकर उसे छज्जे के करीब ले जाती है ताकि बिल्ली इस पर कूद पड़े।
यह भी पढ़ें – जानवरों के सामने रख दिया गया आईना, पहली बार खुद की परछाई देख ऐसे किया रिएक्ट, मजेदार Viral Video
हालांकि, बिल्ली स्टूल पर नहीं कूदती है। ऐसे में महिला स्टूल को उल्टा करके पकड़ती है और फिर उसे छज्जे के करीब ले जाती है। इस बात बिल्ली स्टूल के चारों लेग के बीच में रही जगह में कूद जाती है और फिर महिला नीचे लाकर उसे जमीन पर छोड़ देती है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब एक लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – फरीदाबाद : घर में घुस आए आवारा सांड और गाय, ‘बिन बुलाए मेहमान’ को देख कपबोर्ड में छिपी गई महिला फिर जो हुआ…, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं भी ऐसा ही करता हूं जब मेरी बिल्ली नीचे नहीं उतरती है तब।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वह ऊंचे से कूदने की अपनी शक्ति खो चुकी है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “वह वहां जाती है क्योंकि वो जानती है कि आप उसे नीचे लाने के लिए वहां होंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये कितना सुंदर है। मैं उसे और उसके मालिक को समझ नहीं पा रहा हूं कि उन दोनों को एक दूसरे पर कितना भरोसा है।”