महिलाओं को जेंडर इक्वलिटी के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ता है। भले ही महिलाएं हर सेक्टर में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हो बावजूद इसके आज भी लोग महिलाओं को शारीरिक रूप से कमजोर समझते हैं। ऐसी सोच रखने वाले लोगों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो करारा जवाब है। इस वीडियो में एक महिला कड़ी धूप में टायर पंक्चर रिपेयर करने का काम कर रही है। वीडियो में महिला को देखकर यह पता चल रहा है कि उसका काम यही है। महिला ट्रक के पंक्चर टायर को ठीक करती नजर आ रही है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

अपनी शारीरिक ताकत पेश करती महिला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महरूम रंग का सूट पहने यह लड़की अपनी शारीरिक ताकत पेश करते हुए बड़ी आसानी से टायर पंक्चर रिपेयर करती नजर आ रही है। ट्विटर पर यह वीडियो @Jimmyy__02 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “श्रृंगार करती महिला से कहीं ज्यादा खूबसूरत संघर्ष करती महिलाएं अच्छी लगती है बहना…? “

ट्रेन की विंडो सीट पर बैठी महिला के हाथ से पुलिसवाले ने छीन लिया मोबाइल, फिर भी लोग पुलिसवाले की ही कर रहे तारीफ

इतनी फुर्ती से तो पुरुष भी न कर पाए यह काम

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला जितनी तेजी से टायर पंक्चर को रिपेयर कर रही है उतनी फुर्ती से तो कोई पुरुष भी रिपेयर न कर पाए। महिला ने 20-30 सेकेंड के अंदर टायर की ट्यूब में पंक्चर लगाने के बाद उसे कस दिया और फटाफट मशीन से टायर को कसने का काम भी कर दिया। हालांकि यह वीडियो कहां का है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वैसे तो यह वीडियो देखने पर यही लग रहा है कि महिला का प्रोफेशन ही टायर पंक्चर को रिपेयर करना है फिर भी जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

लोगों की प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। एक यूजर ने कहा है- यह देश की वो बेटियां है जो अपने घर की ज़िम्मेदारियों के नीचे दबी हुई हैं लेकिन इन्होंने कभी गलत रास्ता नहीं चुना। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है- महिला अपनी रूप और श्रंगार से ज्यादा अपनी, मेहनत के लिए जानी जाती है, महिला से बड़ा योद्धा कोई नही।

वर्दी की ऐसी भी क्या गर्मी… पुलिस वाले ने सरेराह जड़ा थप्पड़, फफककर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, Viral Video देखकर आ जाएगा गुस्सा

यहां देखें वायरल वीडियो