जंगल में घूमने के दौरान, जंगली जानवरों के करीब जाने पर अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वैसे तो हाथी को मस्तमौला जानवर कहा जाता है लेकिन हाथी अगर गुस्से में हैं तो उसका सामना करने से हर कोई कतराता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की एक हाथी को केले दिखाकर उसे अपने पास बुलाती है। हालांकि केला ना मिलने पर हाथी लड़की पर हमला कर देता है। इस खौफनाक वीडियो को देखकर आप भी परेशान हो जायेंगे।
हाथी ने महिला पर कर दिया हमला
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी जंगल में एक लड़की हाथ में केला लेकर एक हाथी को बुला रही है। हाथी धीरे-धीरे लड़की की तरफ आ रहा है और केला खाने की कोशिश भी कर रहा है लेकिन लड़की केला देने के बजाय हाथी को और पास में बुलाना चाहती है, इसके लिए वह पीछे हट जाती है। इसी पर गजराज भड़क गए और लड़की पर हमला कर दिया। हाथी ने अपने सूड से लड़की को ऐसा धक्का मारा कि वहां मौजूद लोग चीख पड़े।
IFS अधिकारी ने शेयर किया है वीडियो
वीडियो शेयर कर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा है कि आप एक हाथी को पालतू बनाकर भी उसे बेवकूफ नहीं बना सकते। वे कैद में रहने वाले सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं। इस वीडियो को अब तक 130k लोगों ने देखा है और तमाम लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि हाथी के इस हमले से लड़की को तो बहुत जगह चोट आई होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो हाथी है इंसान नहीं, जिसे लालच देकर अपने वश में करने की सोच रहे हो। यहां तो कोई विक्टिम कार्ड भी नहीं चलेगा। @kennaz13 यूजर ने लिखा कि ये सच है, कई पर्यटक हाथियों को एक पालतू कुत्ते की तरह हल्के में लेते हैं, यह सेकंड में आपकी जान ले सकता है, एक जंगली जानवर हमेशा जंगली होता है।
एक यूजर ने लिखा कि सोचो कि अगर इतना वजनी हाथी पर अचानक हमला आकर दो क्या होगा? शायद यह मर गई होगी। @SonaliD82403754 यूजर ने लिखा कि कभी भी जंगली जानवरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उनकी उपस्थिति का सम्मान करें। बस इतना ही करने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा कि लड़की ने केला दिखाकर उसे अपने पास बुलाया और लगातार देने से मना कर रही थी, इस पर किसी को भी गुस्सा आएगा वो तो है ही जंगली जानवर।