कभी कभी लापरवाही हमारे लिए काफी खतरनाक साबित होती है। कई बार तो लोगों की जान चली जाती है। एक महिला की लापरवाही के कारण उसकी आंख चिपक गई। महिला ने रो रो कर अपनी कहानी बताई। कुछ लोग महिला का वीडियो देखकर दुःख और सहानुभूति जता रहे हैं तो कुछ लोग महिला के साथ हुई घटना से सबक लेने की बात कह रहे हैं।
कैलिफोर्निया के सांता रोजा की छह बच्चों की मां जेनिफर एवरसोल ने एक वीडियो शेयर कर खुद को सबसे बड़ा बेवकूफ बताया है। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी की मैनीक्योर के बाद गोद को बाथरूम में रख दिया था। वहीं पर आईड्राप भी रखा हुआ था। दोनों पास में ही रखे हुए थे। मैंने ध्यान नहीं दिया और आईड्रॉप की जगह गोद को अपनी आंख में डाल लिया।
बच गई महिला की आंख
आंख में ही गोद जाते ही महिला को तेज जलन होने लगी, उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह आंख को खुली रखे या बंद कर दे। ऐसे में उस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। हालांकि गनीमत रही कि डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंख ठीक हो रही है और जल्द ही ठीक हो जायेगी। महिला ने बताया कि वह बहुत डर गई थी कि अब ऐसी गलती कभी नहीं करेगी।
वीडियो देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की लापरवाही वाकई भारी पड़ सकती है, हमें ऐसे मामलों में सावधान रहना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसी गलती कौन कर सकता है भाई, आंख से हाथ धो बैठती।’ एक ने लिखा, ‘इस घटना के बाद मैं अब बाथरूम में कुछ भी रखना बंद कर दूंगी, क्योंकि ये धोखा किसी के साथ भी हो सकता है।’
बता दें कि वीडियो को @cctvidiots ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 219.6K लोगों ने देखा है। तमाम लोगों ने वीडियो देखने के बाद आगे से सावधान रहने की बात कही है तो कुछ का कहना है कि अगर आईड्रॉप और ग्लू एक ही जगह रखे जाएं तो यह गलती किसी से भी हो सकती है।