Agra Husband Wife News: पति-पत्नी में मामूली बातों पर नोंकझोंक आम है। हालांकि, कई बार ये नोंकझोंक गंभीर रूप ले लेते हैं और रिश्ते के टूटने की नौबत आ जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है। यहां एक महिला केवल इसलिए पति से खफा होकर थाने पहुंच गई क्योंकि पति ने उसे हाई हील सैंडल नहीं दिलाई।
बचपन से ही हाई हील पहनने की शौकीन थी महिला
बचपन से ही हाई हील पहनने की शौकीन महिला को जब पति ने हाई हील पहनने से मना किया तो वो भड़क गई। दोनों में खूब मारपीट और झगड़ा हुआ। ऐसे में वो नाराज होकर अपने मायके चली गई और फिर पुलिस से भी इस मामले में शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें – ‘वाह रे बिहार…’, लेट से पहुंचने पर सेंटर में नहीं मिली एंट्री, अंदर जाने के लिए छात्रा ने जो किया उसका Video हो गया Viral
हालांकि, पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांस्फर कर दिया है। बता दें कि आगरा के ही रहने वाले युवक-युवती की साल 2024 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने अपने पति से हाई हील लाने की मांग की।
गिर कर चोटिल हो गई थी महिला
नई नवेली दुल्हन की मांग को पूरा करते हुए पति हाई हील वाली सैंडल ले भी आया। लेकिन एक दिन ऊंची सैंडल पहनने के कारण वो गिर कर चोटिल हो गई। ऐसे में पति ने उसे हाई हील वाली सैंडल पहनने को मना किया।
हालांकि, महिला ने पति की एक नहीं सुनी और एक नया हाई हील सैंडल लाने को कहा। पति इस बात को टालता रहा। आखिरकार दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा-मारपीट हो गया और मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
यह भी पढ़ें – सरसों तेल बना पति-पत्नी के झगड़े की वजह, तलाक तक पहुंच गई बात, पूरा मामला जानकर पुलिस ने पीट लिया माथा
इस अजीबोगरीब मामले के संबंध में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि दंपति आगरा के ही रहने वाले हैं। साल 2024 में दोनों शादी हुई है। हाई हील सैंडल को लेकर दोनों में विवाद है। फिलहाल दोनों को समझाकर राजीनामा करा दिया गया है।
वहीं, एक महीने से अपने मायके में रह रही महिला ने इस संबंध में कहा, “मुझे हाई हील चाहिए थी। लेकिन पति ने मेरी बात नहीं सुनी। पेमेंट मिलने की बात कहकर मेरी मांग टालते रहे। 8 महीने हो गए मुझे नई हाई हील नहीं दिलाए। इसी बात को लेकर झगड़ा-मारपीट हो गया।”