फ्लाइट में यात्रियों और स्टाफ के बीच लड़ाई और मारपीट के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ यात्रियों पर कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला यात्री एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ बहस करती दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, महिला जहाज के अंदर यात्रियों के बीच अपनी पैंट उतारकर टॉयलेट करने की कोशिश करने लगी।
फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान में एक महिला ने उड़न के दौरान अपनी पैंट उतार दी और पेशाब करने की धमकी देने लगी। फ्लोरिडा से फिलाडेल्फिया के उड़ान भरने वाली जहाज खचाखच भरी हुई थी। इसी दौरान महिला ने यह हंगामा किया। महिला यात्री की हरकत अन्य यात्री हैरान रह गए।
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, महिला यात्री को वाशरूम जाना था लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि अभी वाशरूम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसके बाद महिला यात्री भड़क उठी और गलियारे (सीटों के बीच की जगह) में ही शौच करने की धमकी दी। वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “माफ करें, सब लोग।” इसके बाद वह अपने पैंट को नीचे खिसकाते हुए बैठ गई।
महिला को ऐसा करते देख वहां मौजूद यात्रियों ने विरोध किया तो उसने चिल्लाकर कहा: “मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मुझे पेशाब करने जाना है।” हालांकि महिला ने ऐसा किया नहीं, बल्कि धमकी देने के बाद वह खड़ी हुई और अपने कपड़े सही करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट से फिर कहा, मुझे टॉयलेट जाना है।
‘इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर वर्ल्ड कप फाइनल हुआ तो देश हार गया’, चुनावी रैली में बोले असम के मुख्यमंत्री: वाशरूम जाने से रोका तो यात्रियों के सामने ही पैंट उतारने लगी महिला, जहाज के अंदर बवाल का वीडियो वायरलइसी जहाज से यात्रा कर रही यात्री जूली वोशेल हार्टमैन ने फेसबुक पर इस घटना का शेयर करते हुए बताया कि महिला अपनी निर्धारित सीट पर बैठने के लिए कहे जाने से परेशान थी और उसने गुस्से में आकर एक सह-यात्री को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला यात्री दो बच्चों के सामने यह हरकत कर रही थी। मैंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे भी धमकी दी।