Emotional Viral Video: बेटी के पैदा होने पर आज भी कई घरों में लोगों के चेहरे उतर जाते हैं। हम भले ही प्रोग्रेसिव होने का दम भरते हों, लेकिन कई लोग आज भी ऐसे हैं, जिन्हें बेटियां नहीं, बेटे चाहिए। खासकर तब जब वह किसी दंपति का पहला बच्चा हो। बेटी का पहला हक जो हम उससे छीन लेते हैं वो है उसके पैदा होने की खुशी। हालांकि, इसी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो बेटी के पैदा होने के लिए प्रार्थना करते हैं और अगर बेटी पैदा ना हो तो मायूस हो जाते हैं।
अस्पताल की बेड पर ही रोना शुरू कर दिया
एक ऐसी ही महिला का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बेटी पैदा नहीं होने पर रोती दिख रही है। वीडियो के संबंध में दावा किया है कि महिला जिसके पहले से दो बेटे थे, तीसरे बार भी उसने बेटे को ही जन्म दिया। जब उसे पता चला कि तीसरे बार भी उसे बेटी नहीं बेटा हुआ है तो उसने अस्पताल की बेड पर ही रोना शुरू कर दिया।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि अस्पताल की बेड पर बैठी एक महिला रो रही है। जबकि एक अन्य महिला संभवतः नर्स उसे समझाते दिख रही है कि वो रोए ना। वो कह रही है – कोई बेटी होने पर रोता है, तुम बेटा होने पर रो रही हो, आंसू पोंछ लो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स ने देखा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला की खूब तारीफ की है। जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि महिला को इस कदर दुखी नहीं होना चाहिए था।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “आख़िरकार किसी को तो लड़की चाहिए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी आंटी ने अपने तीसरे बेटे को 3 साल तक लड़कियों की तरह कपड़े पहनाए और उसके बाल लंबे कर दिए, पागलपन!” तीसरे यूजर ने कहा, “ठीक है, लेकिन रो क्यों रही हो? तीसरे बेटे को कैसा लगेगा? उसकी मां उसे नहीं चाहती थी और उसके जन्म पर रोई थी। जो भी हुआ, वो एक आशीर्वाद है। जश्न मनाओ।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर घर में कम से कम एक बेटी तो होनी ही चाहिए। फिर खुशियां ज़रूर आएंगी।”