महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहा किसी अकेली महिला के साथ अश्लील व्यवहार किया गया हो। ऐसा ही एक ताजा मामला केरल के कोझिखोड से सामने आया है। शर्मनाक घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है के एक 35-40 साल का शख्स एक सकरी गली में एक महिला के आगे-आगे चल रहा है। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए गली के मोड़ तक पहुंच जाता है। मोड़ पर पहुंचते ही वह शख्स पीछे आ रही महिला पर झपट पड़ता है। महिला को अकेला पकर वह उसे जमीन पर गिरा देता है। जमीन पर गिराने के बाद आरोपी युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगता है।
महिला किसी तरह से उस शख्स के चंगुल से खुद को बचाती है और सोर मचाने लगती है। महिला द्वारा इस तरह का विरोध देख आरोपी युवक वापस पीछे बाग जाता है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
A woman molested in broad daylight by an unidentified man in Kerala's Kozhikode. The girl fought & escaped; police yet to identify attacker pic.twitter.com/YibsHvVnCT
— News18 (@CNNnews18) October 22, 2017