कैब में यात्रा करने के दौरान कई बार हम अपना सामान भूल जाते हैं। इसके बाद कैब ड्राइवर को फोन कर सामान वापस करने की बात कहते हैं। इसके लिए हम कुछ भुगतान भी करते हैं। कई बार हमें सामान वापस मिल जाता है तो कई बार हम सामान खो देते हैं लेकिन एक महिला जब कैब में अपना सामान भूल गई तो ड्राइवर पर ही भड़ास निकालने लगी।

घटना दक्षिण चीन में स्थित गुआंगडोंग क्षेत्र में हुई जहां महिला ने गुआंगज़ौ के पास स्थित शहर झाओकिंग तक पहुंचने के लिए एक कैब बुक की थी। कैब से उतरने के दौरान महिला अपना फोन किब में ही भूल गई, इसके बाद उसने ड्राइवर को फोन किया और फोन वापस करने के लिए कहा। हालांकि इतनी देर में ड्राइवर कैब लेकर लगभग 50 किमी दूर जा चुका था।

महिला ने कैब ड्राइवर से कहा कि वह 50 किमी वापस आये और उसका फोन वापस करे। ड्राइवर ने इसके लिए खर्च का भुगतान करने की मांग की लेकिन महिला आने इसे ‘ड्राइवर का कर्तव्य’ कहते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया। ड्राइवर ने भी आने से इनकार करते हुए कहा कि वहां वर्तमान जगह पर खड़ा है, महिला उसके पास आए और अपना फोन लेकर जाए। इससे महिला भड़क गई।

ड्राइवर ने वापस जाने और फोन वापस करने के लिए 100 युआन (1186 रुपये) की मांग की। हालांकि महिला ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। ड्राइवर ने कहा कि अपनी कैब चलाना उनके लिए कोई धर्मार्थ गतिविधि नहीं है। उसने कहा, “मैं चैरिटी के लिए गाड़ी नहीं चला रहा हूं। मुझे पेट्रोल के लिए भुगतान करना होगा।” महिला ने जवाब देते हुए कहा कि उसे इससे कोई मतलब नहीं है कि कितना पेट्रोल लगेगा, कितना खर्च आएगा। ड्राइवर का कर्तव्य है कि उसका फोन लाकर वापस दें।

इसके बाद महिला ने ड्राइवर को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह फोन वापस नहीं करेगा तो वह इस पर चोरी का आरोप लगाएगी और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाएगी। महिला की यह बात सुनकर ड्राइवर ने नजदीकी पुलिस स्टेशन का नाम बताकर वहां आने के लिए कहा। यह बातें फोन पर हो रही थीं। ड्राइवर ने इसके बाद फोन काट दिया। इस पूरे बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ,जिसे देखकर लोगों ने महिला की खूब निंदा की।