Funny Instagram Reels: कई लड़कियों को घूमने का बहुत शौक होता है, लेकिन घरवाले विभिन्न कारणों से उन्हें बाहर नहीं जाने देते। आमतौर पर घरवाले यही कहते हैं कि शादी के बाद अपने पति के साथ जितनी मर्जी घूमती रहना। संभवतः माता-पिता की इसी बात ने एक लड़की को इतना प्रेरित किया कि उसने ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली।
युवती ने ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती यह बताते दिख रही है कि उसे घूमने का बहुत शौक था इसलिए उसने ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gawar.patni नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक युवती ट्रक पर बैठी हुई है और उसका पति ट्रक चला रहा है।
वीडियो में युवती यह बताते दिख रही है कि उसे घूमने का बहुत शौक था, लेकिन उसके पापा और नाना उसे बाहर जाने नहीं देते थे। इस बात से परेशान होकर उसने ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली। अब उसका पति जहां-जहां जाता है वो उसे अपने साथ ले जाता है। वो उसके साथ पूरी दुनिया घूम रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को छह लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन को उन्होंने मजेदार और फनी कमेंट से भर दिया है। हालांकि, वीडियो असली या सिर्फ मौज-मस्ती के लिए बनाया गया है, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं कर सका है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कल से ट्रक ड्राइवर की नौकरी शुरू करने की सोच रहा हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “पर मेरे पापा नहीं मानेंगे ट्रक के लिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “उसके चेहरे का ग्लो देखकर लग रहा अब मुझे भी ट्रक ड्राइवर से शादी कर लेनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब घूमने वाली लड़कियों को ड्राइवर से शादी करनी पड़ेगी, यह भी सही है।”