सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों को फेमस होने का चस्का चढ़ा हुआ है। कोई कुछ क्रिएटिव करके फेमस होना चाह रहा है तो वहीं कुछ लोग मेट्रो में डांस कर वायरल होना चाह रहे हैं। हाल में ही बिकनी पहने एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और अब दिल्ली मेट्रो के बाहर भोजपुरी गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो सामने आया है।
भोजपुरी गाने पर डांस करती महिला का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक महिला मेट्रो के सामने भोजपुरी गाने पर थिरकती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिना आसपास के लोगों की परवाह किए बगैर बेधड़क डांस कर रही है। डांस स्टेप देखकर हर कोई कहेगा कि वाह क्या डांस है लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि दिल्ली मेट्रो को इस तरह के डांस को ट्रेंड में ला दिया है।
मेट्रो स्टेशन के बाहर डांस करती महिला ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी है और खूब सजी हुई है। वह खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के लोकप्रिय भोजपुरी गाने ‘सज के सवर के’ गाने पर डांस कर रही है। इस वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि जब महिला डांस कर रही है तो उसे लोग देख रहे हैं लेकिन वह किसी की ओर ध्यान देने के बजाय अपना डांस कर रही है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @avnikarish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर लोग लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह के वीडियो बिल्कुल भी ठीक नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि कम से कम मेट्रो में बिकनी पहनकर तो नहीं टहल रही है। कुछ यूजर्स तो यह भी कहने लगे कि कब तक यही घिसे – पीटे काम कर रोजी-रोटी चलाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह बिकनी पहनकर मेट्रो में यात्रा कर रही थी। उसके वायरल वीडियो पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए थे। कुछ लोगों ने कपड़े को लेकर उर्फी जावेद से तुलना की तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकती है।