कैंडी खाना किसे पसंद नहीं है, अलग-अलग फ्लेवर की कैंडी बाजार में उपलब्ध है। बचपन से ही हमें कैंडी खाने का शौक चढ़ जाता है और कुछ लोग बड़े होने के बाद भी खाते हैं। हालांकि अब लोग खाने-पीने की चीजों पर खूब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सबसे तीखा चिप्स खाने का चैलेंज शुरू किया था और अब एक लड़की ने सबसे खट्टा कैंडी खाया है।

वीडियो में एक लड़की “दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी” को टेस्ट करने का फैसला किया, जिसे ‘ब्लैक डेथ’ भी कहा जाता है। इस कैंडी को खाने के बाद उसके प्रतिक्रिया देखकर लोग हैरान रह गए। लड़की द्वारा सबसे खट्टा कैंडी खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उसकी प्रतिक्रिया को नकली बता रहे हैं तो कुछ हैरानी जता रहे हैं।

कैंडी खाने के बाद लड़की का वीडियो वायरल

लड़की ने जैसी ही कैंडी को अपने मुंह में रखा तो अजीब हरकतें करने लगी। वह उछलने लगी और गाड़ी में बैठकर कूदने लगी। उसकी हरकतों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कैंडी को खाना आसान नहीं है। इस कैंडी के पैकेट पर एक चेतावनी लिखी गई कि यह “आठ साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं है।” हालांकि लड़की ने इस टेस्ट करने का फैसला किया था, जिसकी प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘ये ओवरएक्टिंग कर रही है, ऐसी प्रतिकिया कौन देता है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘वह ओवरएक्टिंग नहीं कर रही है बल्कि उसका स्वाद है ही ऐसा, जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।’ अहद हुसैन नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस लड़की ने मुंह से कैंडी निकाल देने के अलावा सारी एक्टिंग कर ली। अगर उसे नहीं पसंद आ रहा था तो वह कैंडी को मुंह से निकाल भी तो सकती थी।’

बता दें कि अंडररेटेड हिजाबी नाम इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसे शेयर किये जाने के कुछ दिन बाद ही तीन मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों ने लड़की की प्रतिक्रिया को झूठा और बनावटी बताया है।