अक्सर जब हमें लंबी दूरी तय करनी होती है या किसी जगह जल्दी पहुंचना होता है, तो हम कैब या बाइक राइड बुक करना पसंद करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ने महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक कर ली। इसके पीछे की वजह जानकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

इस वायरल हो रहे वीडियो को ‘Rohit Vlogster’ नाम के एक राइडर ने शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह पिकअप पॉइंट पर पहुंचता है और लड़की से ओटीपी पूछता है। ओटीपी दर्ज करने के बाद वह लोकेशन देखकर हैरान हो जाता है। वह एक बार तो पूछता है कि आपने लोकेशन सही डाल रखी है। ये तो महज 180 मीटर ही दिखा रहा है। वह फिर लड़की कहती है कि हम रोजाना ओला बाइक बुक करते हैं क्योंकि आगे गली में आवारा कुत्ते रहते हैं। फिर वह राइडर कहता है कि ओ भाई ओला पर 180 मीटर की राइड आई है। मैडम बता रहीं है कि आगे गली में कुत्ते रहते हैं और इसी वजह से उन्होंने यह राइड बुक की है। राइड पूरी होने के बाद कुल किराया 19 रुपये हुआ था। इसे लड़की ने पे कर दिया।

वायरल वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 72.2K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अब लोग कमेंट सेक्शन में इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक लड़की को सुरक्षित महसूस कराने में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई।’ दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘दोगेश भाई का कमीशन पहुंच जाना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ’10 का बिस्किट खिला देती, Z+ सुरक्षा मिल जाती।’ एक और ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘डोगेश भाई ने धमाल मचा दिया। ड्राइवर हैरान रह गया।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इंजेक्शन लगवाने से बेहतर है कि 19 रुपये दे दिए जाएं।’

पत्नी के साथ जंगल सफारी पर गया था बिजनस मैन

ओला कैब्स की शुरुआत किसने की

ओला कैब्स की शुरुआत 2010 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने एक ट्रिप प्लानिंग कंपनी ओलाट्रिप.कॉम से की थी। बाद में जनवरी 2011 में उन्होंने ओला कैब्स लॉन्च की। यह एक ऑन-डिमांड कैब एग्रीगेटर सेवा है। ओला कैब्स का मकसद भारत में लोगों को मोबाइल ऐप के जरिये सेफ और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट सेवा देना है। ओला कैब्स ने भारत में राइड-हेलिंग बाजार में एक अहम खिलाड़ी बन गई। ओला कैब्स ने धीरे-धीरे अपनी सर्विस को बढ़ाया। इसमें ऑटो, बाइक टैक्सी और अन्य ऑप्शन शामिल हैं। बारिश में बंदर को दिया छाता