अब रोबोट और AI की डिमांड बढ़ती जा रही है। कुछ रोबोट तो ऐसे बना दिए हैं जो इंसानों की तरह काम करते हैं, महसूस करते हैं और अपने काम को ठीक तरीके से अंजाम देते हैं। एक रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने जब रोबोट का रास्ता रोक लिया तो वह कह रहा है कि किनारे हटो, मुझे काम करना है।
रोबोट का वीडियो वायरल
सामने आये वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक रेस्टोरेंट में एक रोबोट टेबल पर खाना डिलीवर करने जा रहा है, जिसकी भूमिका एक वेटर की है। इस दौरान एक महिला रोबोट का रास्ता रोककर खड़ी हो जाती है। इस पर रोबोट भड़कते हुए कहता है कि मेरा रास्ता मत रोको, मुझे काम करना है।
महिला ने रोका रास्ता, वायरल हुआ वीडियो
रोबोट ने रास्ता रोके जाने पर कहा कि मेरा रास्ता मत रोको, मुझे काम करना है वरना मुझे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। रोबोट की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को uncovering_ai नाम के आर्टिफीशियल पेज से शेयर किया गया है।
एक यूजर ने लिखा, “मुझे हैरानी हुई कि रास्ता रोके जाने पर रोबोट ने किसी और रास्ते का तलाश क्यों नहीं किया? लेकिन जिस तरह उसने प्रतिक्रिया दी वह बेहद मजेदार है।” एक यूजर ने लिखा, “रोबोट अभी भी काम करना चाहता है, उसे अपनी नौकरी से हाथ नहीं धोना है।” एक यूजर ने लिखा कि इंसानों की जॉब ये रोबोट खा रहे हैं और लोगों को यह मजेदार लगता है।
एक यूजर ने लिखा कि इस रोबोट को भी नौकरी से निकाले जाने की चिंता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये रोबोट कितना भड़का हुआ है, लगता है इससे भी ओवरटाइम करवाया जा रहा है। इंसान को छोड़ो शायद इस रोबोट का भी शोषण किया जा रहा है।” एक यूजर ने लिखा कि आवाज से तो यह बच्चा लगता है, और बच्चे को नौकरी पर रखना कानूनन अपराध है।