Nagin Dance Viral Video: भारतीय शादियां नागिन डांस के बिना अधूरी हैं। शादी चाहे किसी गांव में हो रही हो या शहर में, कोई ना कोई तो नागिन डांस करता दिखता ही है। इसके बिना तो मानों फंक्सन पूरा ही नहीं होगा। कभी-कबार तो लोग इस कदर नागिन डांस करते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। उनकी हंसी निकल जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अकेले ही नागिन डांस करती दिखी अम्मा
वायरल वीडियो में एक अम्मा नागिन डांस करते दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के यूजर ने मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बैंड पार्टी ‘एक परदेसी’ गाना बजा रही है और हरी साड़ी में अम्मा अकेले ही नागिन डांस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – ‘अब क्या नागमणि लेकर ही मानोगी…’, दुल्हन का नागिन डांस देखकर चौंका दूल्हा, दौड़कर आया रोकने, फिर…
वीडियो जिसे कैप्शन ‘लगता है दादी नागमणि लेकर ही मानेंगी’ के साथ शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि अम्मा डांस कर रही हैं। वहीं वहां खड़े लोग उन्हें देख रहे हैं। अम्मा के जबरदस्त नागिन डांस के वीडियो ने यूजर्स हैरान रह गए। उन्होंने वीडियो को मजेदार बताया और कमेंट सेक्शन में फनी कमेंट की बाढ़ ला दी।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अम्मा ने तो श्रीदेवी को भी फेल कर दिया। वाह दादी वाह।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अब तो यह नागमणि लेकर मानेगी। ऐसा डांस कौन करता है भाई।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बहुत पुरानी नागिन है भाई ये नागमणि लेकर ही जाएगी।”
यह भी पढ़ें – ‘नागमणि लेकर ही मानेगी क्या…’, गारंटी ले लो, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नागिन डांस, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंसान की फितरत कभी नहीं बदलती। हर किसी का मजाक बनाना ठीक नहीं है। उनको जैसा डांस आता है वो वैसा कर रही हैं। भगवान करें तुम में भी कोई कमी मिले और तुम भी मजाक के पत्र बनो।”