आमतौर पर लोग अपने घर में कोई काम करवाने के लिए बाहर से मजदूर या मिस्त्री बुलाते हैं। उन्हें काम बताते हैं, उसके अनुसार भुगतान तय किया जाता है। काम के अनुसार एक समय सीमा तय की जाती है कि कब तक काम खत्म कर दिया जायेगा। कई बार इन सब चीजों को लेकर विवाद भी हो जाता है लेकिन एक महिला के साथ बेहद अजीब घटना हुई।
महिला ने बताया कि उसने फेसबुक से मिले सुझावों से एक व्यक्ति को प्लास्टर के लिए बुलाया था। दो तीन दिन काम करने के बाद वह अचानक अपना सामान लेकर चला गया। फिर दो तीन बाद जब महिला ने उससे पूछा कि बाक़ी का पूरा करने के लिए कब आओगे तो उसने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद महिला का माथा ठनक गया।
मिस्त्री बोला- ‘वापस आऊंगा तो…’
महिला ने बचे हुए काम को पूरा करने पर सवाल पूछा तो उसने कहा, ‘मैं अब वापस नहीं आना चाहता। अगर अब मैं वापस आऊंगा तो तुम्हारे साथ शरारती चीजें करना चाहता हूं। अगर तुम यौन संबंध बनाने के लिए तैयार हो, तो मैं वापस आऊंगा। पैसे की चिंता मत करो, मैं उसकी परवाह नहीं करता।’ महिला यह जवाब पढ़कर हैरान रह गई।
महिला ने मैसेज पर हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। महिला ने बताया कि मुझे हैरानी हो रही है कि उसे मैंने कप चाय भी पिलाई थी और उसकी उम्र मेरे पिता जैसी थी। महिला द्वारा किए गए पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने बचकर रहने और किसी पर भी भरोसा ना करने की सलाह दी तो वहीं कुछ का कहना है कि आज कब, कौन, क्या कर दे, कुछ पता नहीं।
एक यूजर ने लिखा, ‘इस शख्स की शिकायत करनी चाहिए थी। ऐसे लोगों को बिलकुल नहीं छोड़ना चाहिए।’ वहीं एक ने लिखा, ‘वह बिलकुल पेशेवर नहीं था, क्योंकि जिनको काम करना होता है वह अपना काम कभी रोकते नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चलो ये अच्छी बात है कि वह चला गया और आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।’