शादी के बाद एक कपल हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पत्नी गायब हो गई। पत्नी के गायब होने पर पति परेशान हो गया, उसने पुलिस को पत्नी के गायब होने की जानकारी दी लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी करीब एक हजार किमी दूर गुरुग्राम में मिली।
पत्नी के गायब होने की सूचना जीआरपी को दी
मुजफ्फरपुर के रहने प्रिंस कुमार के अनुसार, वह अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 12524 ट्रेन से निकले थे। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर वह वाशरूम गई लेकिन फिर वापस नहीं आई। काफी देर बाद जब काजल नहीं आई तो प्रिंस कुमार ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई।
गुरुग्राम में मिली गायब हुई पत्नी
गुरुग्राम से किसनगंज पुलिस को काजल के मिलने की सूचना दी गई। इसके बाद किशनगंज जीआरपी की पुलिस काजल को लेने निकल पड़ी तो वहीं प्रिंस के परिजनों को भी मुजफ्फरपुर से किशनगंज बुलाया गया। जहां काजल को परिजनों को सौंपा जायेगा। जानकारी के मुताबिक, काजल किशनगंज से गुरुग्राम कैसे पहुंची, इसका ठीक जवाब नहीं दे रही हैं।
प्रिंस के मुताबिक, फरवरी महीने में ही मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से उसकी शादी हुई थी। पारिवारिक कारणों से वह शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाए थे। ऐसे में उन्होंने दार्जलिंग जाने का प्लान बनाया था लेकिन दार्जलिंग पहुंचे से पहले ही काजल लापता हो गई और वह करीब एक हजार किमी दूर गुरुग्राम से बरामद की गई। अब सबके मन में यही सवाल है कि काजल कुमार गुरुग्राम पहुंची तो पहुंची कैसे?
वहीं जीआरपी ने काजल के बरामद होने की जानकारी दी है, अन्य सवालों पर जीआरपी का कहना है कि काजल के आ जाने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पायेगी। महिला की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद किशनगंज रेल पुलिस गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई। पुलिस के पहुँचने तक महिला को पुलिस कस्टडी में रखा गया।