Viral Divorce Letter: कहा जाता है कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमें अगर इंसान एक बार बंध जाए तो उसे पूरी जिंदगी निभाना पड़ता है। हालांकि, आज के समय में सात जन्मों का यह रिश्ता कई दंपति में सात साल भी नहीं टिकता। कभी-कबार तो सात महीने भी नहीं। दंपति तलाक लेकर अलग हो जाते हैं। आमतौर पर तो तलाक बड़े कारणों से लिया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में मामूली बातों पर भी दंपति तलाक ले लेते हैं।

मनोरंजन के मकसद से पोस्ट किया

इनदिनों एक पत्नी द्वारा पति को तलाक के लिए लिखे चिट्ठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चिट्ठी में पत्नी ने पति को बताया कि वो घर छोड़कर जा रही है और उसका वकील उसे तलाक के कागजात भेज देगा। हावांकि, जनसत्ता वायरल हो रहे चिट्ठी की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है। प्रथम दृष्टया तो यह मीम जैसा लगता है, जिसे सोशल मीडिया पर मनोरंजन के मकसद से पोस्ट किया गया हो।

यह भी पढ़ें – टीचर ऐसी… विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, 22 सालों तक ‘मां’ की तरह छात्रों को संभाला, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

इंटरनेट पर वायरल हो रही चिट्ठी की तस्वीर में देखा जा सकता है पत्नी ने पति को लिखा है, “Dear तो तुम डिजर्व नहीं करते। मैं तुमसे तंग आ गई हूं। अब और नहीं हो पाएगा मुझसे, इस शादी में मैं और सर्वाइव नहीं कर सकती।” चिट्ठी में पत्नी ने पति के पुअर हाइजीन की ओर भी इशारा किया है। साथ ही उसे 80 हजार रुपये में Nothing कंपनी का फोन लेने के लिए ट्रोल किया है। साथ ही अन्य फोन का सुझाव भी दिया है।

यहां देखें वायरल पोस्ट –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया फोटो अब खूब वायरल हो रहा है। फोटो पर यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को मजेदार कमेंट से भर दिया है। पोस्ट को अब तक 53 हजार से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने पत्नी की हैंडराइटिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ऐसी पत्नी मिलना नसीब की बात है! वाइफ ने पति को दिया सरप्राइज, खुशी से गले लगकर लगा रोने, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हैंडराइटिंग बहुत अच्छी है। टॉपर होगी क्लास में पक्का।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कितना ध्यान से पढ़ रही थी मैं, कितनी वाहियात बात लिखी है।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई नहाया कर… नहाता क्यों नहीं है। अब पत्नी चली गई न।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एडवर्टाइजिंग का आइडिया बहुत अच्छा है।”