यूपी के हमीरपुर में करवाचौथ का दिन एक परिवार के लिए कलह का दिन बन गया। एक तरफ कई जोड़े करवा चौथ का उत्सव मना रहे थे तो वहीं एक शादीशुदा जोड़े कथिततौर पर गुटखा छोड़ने की बात को लेकर एक-दूसरे से लड़ रहे थे। इस लड़ाई की वजह भी कहीं ना कहीं प्रेम ही था। आखिर में नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
दरअसल, हर कपल की तरह इस दंपत्ति ने भी करवाचौथ की पूजा की। चांद देखकर व्रत खोला मगर इसके बाद कथित तौर पर पत्नी ने अपने पति से गिफ्ट के रूप में सोना-चांदी, हीरा-मोती ना मांगकर उससे यह वादा मांगा कि आज के बाद से गुटखा छोड़ दे। हालांकि पति गिफ्ट के रूप में यह वादा देने के लिए राजी न हुआ। उसने गुटखा छोड़ने से इनकार कर दिया। पत्नी इस बात से आहत हो गई। दोनों में बहस हो गई, पत्नी इस बात से दुखी हो गई कि उसका पति गुटखा खाना नहीं छोड़ सकता, जो उसकी सेहत की दुश्मन है।
ऊपर से पति ने गुटखा और खा लिया। यह देखकर पत्नी दुखी हो गई कि पति उसके लिए गुटखा नहीं छोड़ सकता। दोनों में पूजा के बाद इस बात लेकर काफी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने खाना नहीं खाया, इसके बाद पत्नी ने आधी रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी ने लगभग रात में 12 बजे बेडरूम में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। सुबह बेडरूप में पत्नी की लाश देखकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई।
महिला के पिता ने क्या कहा?
महिला के पिता ने पुलिस का बताया कि दिन में ही बेटी का फोन आया था, उसने बताया था कि उसका निर्जला व्रत है, वह दामाद के साथ खरीदारी करने कस्बा गई थी। उसने दामाद से व्रत खोलने के बाद गुटखा छोड़ने की मांग रखी थी, उसने दामाद को गुटखा खाते देख लिया था, इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी।
पुलिस का कहना है कि कथित तौर दोनों ने रात में खाना नहीं खाया, महिला बेडरूम सोने चली गई वहीं शख्स बरामदे में सो रहा था। सुबह उसकी लाश बेडरूम में मिली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई का जा रही है।
राह देखता रहा पति, करवाचौथ पर पत्नी ने भागकर प्रेमी संग कर ली दूसरी शादी, फिल्मी है ये लव स्टोरी