पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के आपने कई किस्से सुने होंगे, मार-पीट देखी होगी। कई बार दोनों के बीच की लड़ाई सड़क पर आ जाती है। हालांकि किसी एक की समझदारी से दूसरे का गुस्सा भी आसानी शांत हो जाता हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाहर से घर पहुँचते ही पत्नी ने पति पर जबरदस्त हमला कर दिया।
पति के घर पहुँचते ही पत्नी ने किया हमला
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति जैसे ही अपने घर में दाखिल होता है, सिर से हेलमेट भी नहीं हटाया था कि इतने में पत्नी दौड़ते हुए आती है और उस पर हमला कर देती हैं। पत्नी ने पति पर कई मुक्के बरसाए, पीठ पर घूसे मरे लेकिन पति ने इस पर सिर्फ अपना बचाव किया और शांति से मार खाता रहा। घर में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई।
वायरल हो रहा है वीडियो
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पति 14 घंटे की शिफ्ट करके घर पहुंचा था, घर पहुँचते ही पत्नी आगबबूला होकर पति पर टूट पड़ी क्योंकि वो घर से जाते वक्त कचरे का डिब्बा ले जाना भूल गया था। इस वीडियो को @crazyclipsonly ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 850k लोगों ने देखा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@amirtraveller यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि पत्नी ने पति की किसी महिला के साथ हुई चैट को पढ़ लिया है। एक यूजर ने लिखा कि वह अपनी पत्नी से प्यार करता है और उसकी पिटाई सहेगा क्योंकि पत्नी कमजोर है। मैं इस पति को उनके धैर्य के लिए धन्यवाद देती हूं। एक यूजर ने लिखा कि अगर पति एक थप्पड़ मार देता ना तो लड़की तुरन्त पुलिस, थाना और कोर्ट, कचहरी कर देती।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आशा है कि वह घरेलू शोषण के लिए गिरफ्तार हो गई। उम्मीद है कि उनके भी बच्चे नहीं होंगे। इस व्यवहार पर वह बच्चों को भी नहीं संभाल पायेगी। एक और यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि पत्नी ने जो भी कुछ लेकिन पति ने जैसे को तैसा जवाब ना देकर ठीक नहीं किया। वहीं कुछ यूजर ने पति के धैर्य की खूब तारीफ की है।