विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ट्विटर पर अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। रविवार (31 मार्च) को एक यूजर ने कहा कि सुषमा स्‍वयं ट्वीट नहीं करती है बल्कि इसके पीछे पूरी एक टीम है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया, “विश्‍वास रखिए। मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं। दरअसल सुषमा ने जर्मन में एक भारतीय जोड़े पर चाकू से हमले की जानकारी दी थी। इसपर एक अन्‍य यूजर ने उनसे पूछा था कि उन्‍होंने अपने नाम में ‘चौकीदार’ क्‍यों जोड़ रखा है? जवाब में सुषमा ने कहा कि “मैं विदेश में भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की चौकीदारी करती हूं।”

कांग्रेस द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ नारे से निशाना साधे जाने के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया और उसके बाद केंद्रीय मंत्रियों- स्वराज, अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण सहित भाजपा के लगभग सभी नेताओं ने इसका अनुसरण किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर निशाना साधते हैं। वह सौदे में प्रधानमंत्री पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करते हैं।

विदेश में फंसे भारतीयों की मदद कर सुषमा ने बतौर विदेश मंत्री अपनी अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर वह अक्‍सर लोगों के सवालों, उनकी चिंताओं के जवाब देती हैं। हालिया वाकया जर्मनी के म्‍यूनिख का है जहां एक जोड़े को चाकू मार दिया गया था। सुषमा ने जानकारी दी, “म्‍यूनिख में प्रशांत और स्मिता बसरूर को एक शरणार्थी ने चाकू मार दिया। दुर्भाग्‍य से प्रशांत की मौत हो गई, स्मिता की हालत स्थिर है। हम प्रशांत के भाई के जर्मनी जाने का इंतजाम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्‍त परिवार के साथ हैं।”

उन्होंने कहा कि उन्होंने म्यूनिख में भारतीय दूतावास से दंपति के दो बच्चों की देखरेख करने को कहा है। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।