आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष टि्वटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और वे सोशल मीडिया पर अपने विचार भी रखते रहते हैं। उनके ट्वीट्स में आपको सेंस ऑफ ह्यूमर भी देखने को मिल जाएगा। अकसर उन्हें कई लोग फनी भी कहते रहते हैं और उन्हें साइड में कॉमेडी करने की सलाह तक दी है। बेशक पत्रकार से नेता बने आशुतोष को यह आइडिया अच्छा ना लगता हो, लेकिन लोगों ने उन्हें यह ऑफर देना नहीं छोड़ा।
हालही में द वायरल फीवर नाम के डिजिटल इंटरटेनमेंट चैनल ने ट्वीट किया कि उन्हें फनी राइटर्स की जरूरत है अगर वे उनके साथ जुड़ते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा।
@ashutosh83B Sir we need funny writers and many people have recommended you. Happy to connect if you are free, which you always seem to be.
— The Viral Fever (@TheViralFever) July 12, 2016
आशुतोष को यह ऑफर उस ट्वीट पर मिला जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी। आशुतोष ने ट्वीट किया था, ‘मोदी शरीफ को केक खिला रहे हैं और शरीफ बुरहान वानी की तारीफ कर रहे है। मोदी जी आप किसे पागल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपका राष्ट्रवाद कहां है।’
Modi feeding cake to Nawaj Sharief/Sharief praises Burhan Wani.Modiji whom you are trying to fool ? Where is your nationalism Modijj ?
— ashutosh (@ashutosh83B) July 11, 2016
@TheViralFever when TVF trolls with all due respect 😝 @ashutosh83B
— Shivya Pandey (@PandeyShivya) July 12, 2016
@TheViralFever @rahulroushan @ashutosh83B 😂😂😂 haha
— Bhool bhulaiya (@RaGa044) July 12, 2016
इसी के साथ कुछ लोगों ने आशुतोष के ट्वीट में गलतियां भी निकालनी शुरू कर दीं। आशुतोष के ट्वीट में कई सारी स्पैलिंग गलतियां थीं, जिन्हें यूजर्स ने नोटिस करते हुए निशाना बनाया।
@ashutosh83B Itni spelling mistakes 😱😱😱😱… Dont do such tweets where we have to make sense of what nonsense you are talking about ….
— Anjula (@Anjala1973) July 11, 2016
.@ashutosh83B it’s Sharif not Sharief. Hadd hai bhai tu. Bina typo ka tweet kab karega😂😂
— Chicken Biryanii (@ChickenBiryanii) July 11, 2016
@TheViralFever @ashutosh83B guys at TVF : FYI , do keep the spell check in place iff the real Ash comes on board as a writer. 👌👏
— Amit Singh Achhpal (@sindhisindhi19) July 12, 2016