आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष टि्वटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और वे सोशल मीडिया पर अपने विचार भी रखते रहते हैं। उनके ट्वीट्स में आपको सेंस ऑफ ह्यूमर भी देखने को मिल जाएगा। अकसर उन्हें कई लोग फनी भी कहते रहते हैं और उन्हें साइड में कॉमेडी करने की सलाह तक दी है। बेशक पत्रकार से नेता बने आशुतोष को यह आइडिया अच्छा ना लगता हो, लेकिन लोगों ने उन्हें यह ऑफर देना नहीं छोड़ा।

हालही में द वायरल फीवर नाम के डिजिटल इंटरटेनमेंट चैनल ने ट्वीट किया कि उन्हें फनी राइटर्स की जरूरत है अगर वे उनके साथ जुड़ते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा।

आशुतोष को यह ऑफर उस ट्वीट पर मिला जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी। आशुतोष ने ट्वीट किया था, ‘मोदी शरीफ को केक खिला रहे हैं और शरीफ बुरहान वानी की तारीफ कर रहे है। मोदी जी आप किसे पागल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपका राष्ट्रवाद कहां है।’

इसी के साथ कुछ लोगों ने आशुतोष के ट्वीट में गलतियां भी निकालनी शुरू कर दीं। आशुतोष के ट्वीट में कई सारी स्पैलिंग गलतियां थीं, जिन्हें यूजर्स ने नोटिस करते हुए निशाना बनाया।