प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्ल्‍ड बैंक के मुखिया जिम योंग किम से मुलाकात की। नरेंद्र मोदी की आधिक‍ारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्ल्‍ड बैंक अध्‍यक्ष स्‍मार्ट सिटीज, गंगा पुर्नुत्‍थान, स्किल डेवलपमेंट, स्‍वच्‍छ भारत और पावर फॉर ऑल जैसी योजनाओं की प्रगति से प्रभावित हुए। वर्ल्‍ड बैंक ने बिजनेस करने में आसानी के लिए उठाए गए कदमों की भी सराहना की। मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात का एक फोटो शेयर किया। जिस पर यूजर्स ने बड़े मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रोज नए कपड़े कहां से आते हैं? जब से पीएम बने हैं, कोई कपड़ा दोबारा नहीं पहना।” वहीं एक अन्‍य यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, ”आपको स्‍वामी की बात सुननी चाहिए। वह उन गिने-चुने राजनेताओं में से हैं जो आपकी नीतियों को लागू करने की हिम्‍मत रखते हैं।”

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणित लगाकर दावा किया है क‍ि आम आदमी पार्टी का एडवर्टाइजिंग बजट पिछले दो सालों में मोदी द्वारा कपड़ों पर किए गए खर्च से कम है। गोवा में संपादकों के साथ बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पीएम हर दिन अपने कपड़ों पर 10 लाख रुपए खर्च करते हैं।

देखिए मोदी के ट्वीट पर आए कैसे-कैसे कमेंट:

READ ALSO: Modi Cabinet Reshuffle: जानिए कौन बनेगा केन्‍द्रीय मंत्री और किसकी होगी छुट्टी

https://twitter.com/Montu_Here/status/748423799901564929

https://twitter.com/MediaVsIndia/status/748423855539007488

https://twitter.com/youthwithaap/status/748423892012670977

READ ALSO: आरोपों से परेशान रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर निकाली भड़ास, लिखा- सरकार कुछ साबित नहीं कर पाएगी

https://twitter.com/bantipathak/status/748424226399367168

https://twitter.com/n4narendran/status/748427487021920257

https://twitter.com/AAFTABSHAIKH2/status/748426167917514752

READ ALSO: 84 दंगा: पीड़ित का दर्द- दंगाइयों ने मेरे परिवार को बाहर बुलाया और कर दिया था आग के हवाले

https://twitter.com/casudhirsharma2/status/748429714323283968

https://twitter.com/PiyushPrusty/status/748424153573662720

READ ALSO: दूसरे कार्यकाल के फैसले के बाद अरुण जेटली से पहली बार मिले रघुराम राजन