राफेल डील मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही है। सबसे ज्यादा सवाल पीएम नरेंद्र मोदी पर उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में उनकी विश्वसनीयता का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्हें झूठा पीएम कहा जा रहा है। कुछ ट्वीट्स में उन्हें ‘चोर’ तक कहा गया है। सोशल मीडिया में ‘मेरा पीएम चोर है’ खासा ट्रेंड कर रहा है। हालांकि सोशल मीडिया में पीएम के खिलाफ ट्रेंड की भी खास वजह है। दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे पीएम यानी नरेंद्र मोदी को चोर कहा है। राहुल गांधी के इस कथित बयान के बाद सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र के खिलाफ ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को ‘प्रधानमंत्री पद की गरिमा और मर्यादा’ पर हमला बताया है।
खास बात यह है कि यूपीए सरकार में भाजपा ने खुद #PMChorHai. #TheekHai जैसे नारे सोशल मीडिया में खूब शेयर किए। इसमें भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का ट्वीट भी शामिल है। तब उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल पूरा देश जानेगा कि हमारा #हमारा पीएम चोर है. #ठीक है।’ सोशल मीडिया में मालवीय का ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ ट्विटर यूजर्स ने मालवीय को ज्योतिषी होने की मुबारकबाद दी है। चूंकि मालवीय ने यह ट्वीट 30 अगस्त, 2013 को शेयर किया था। और इस वक्त यूपीए सरकार में थी।’ वर्तमान में सांसद और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने भी एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ‘#PMChorHai, नहीं यह सरकार चोरों की बारात है। भ्रष्ट/ हेल्पलेस/ पपेट पीएम???’
लेकिन यहां बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी को भी चोर कहा गया था। भाजपा सांसदों ने ही मनमोहन को जब चोर कहा तो उन्होंने संसद में ही कह दिया था कि आपने कोई ऐसा देश सुना है जहां सांसद अपने प्रधानमंत्री को चोर कहते हैं। उन्होंने यह बात संसद में 30 अगस्त, 2013 को कही थी।
मनमोहन से पहले भी कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाला के बाद चोर कहा गया था। तब तो देश भर में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में नारा लगाया था- गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है।
