ट्रैफिक नियम का पालन ना करने पड़ने पर हम पर जुर्माना लगता है। जुर्माने की राशि अब और बढ़ा दी गई है। हेलमेट पहनने से अधिकतर दुर्घटना में लोगों की जान बच सकती है। यही वजह है कि दो पहिया गाड़ी चलाते वक्त हमें हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है। हेलमेट कैसी हमारी जान बचा सकता है, इसका महत्व आप इस वीडियो से समझ सकते हैं।
गड्ढे में गिरा बाइक सवार, सिर के ऊपर चढ़ा ट्राली का पहिया
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर पुरुष के साथ एक महिला और बच्चा सवार है। बारिश की वजह से सड़क के किनारे गड्ढे में पानी भरा हुआ। इन गड्ढों के कारण बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठता है और पास से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाता है। ट्रैक्टर के ट्राली का पहिया शख्स के सिर के ऊपर से निकल जाता है, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उसे चोट नहीं आती है और उसकी जान बच जाती है। हेलमेट की वजह से युवक की जान बाल-बाल बच गई।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘मौत के मुंह से छीन लाया हेलमेट, अगर हेलमेट नहीं होता तो क्या होता?’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अच्छी सड़क की अहमियत समझो। आज ये परिवार भाग्यशाली रहा पर जरूरी नहीं आप हमेशा ऐसे भाग्यशाली रहेंगे।’ @kalra_ajay ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हेलमेट की अहमियत तो है ही लेकिन खराब सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है?’
@Narender9577 नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये टूटी फूटी सड़कें किसी को नहीं दिखती। 75 साल हो गये देश को आज़ाद हुए, आज भी देश भर की सड़कों की हालत इतनी खराब है जिससे बेहिसाब दुर्घटनाएं होती हैं।’ ओपी सिंह ने लिखा, ‘पता नहीं, ऐसा कौन सा जरूरी काम है लोगों के पास, जो 10 सेकंड भी नहीं रुक सकते। फिर दोष सरकार, रोड और गाड़ी को देंगे।’
बता दें इस वीडियो को @Sunilpanwar2507 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया, जिसे अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने देखा है। कुछ लोगों का कहना है कि गलती बाइक सवार व्यक्ति की है, वह इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सड़कें खराब होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।