Baby Makeup Funny Video: अपने बच्चे सभी को प्यारे लगते हैं। चाहे कोई भी हो वो कोशिश करता है कि बच्चे को वो हमेशा सजा-धजा कर रखे। खासकर छोटे बच्चों के साथ तो मम्मी-पापा या अन्य घरवाले खूब एक्सपेरिमेंट करते हैं। वे उन्हें कभी कोई ड्रेस पहनाते हैं तो कभी कोई। यही नहीं वो बच्चे को कई बार अलग-अलग तरीके से तैयार भी करते हैं, ताकि उनका बच्चा एकदम क्यूट दिखे।

बच्चे की मां को ट्रोल करने लगे यूजर्स

हालांकि, ऐसा करने के चक्कर में एक महिला ने बच्चे का हूलिया ऐसा बना दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स उसे ट्रोल करने लगे। बच्चे का काजल से मेकअप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोग बच्चे की मां को ट्रोल करने लगे।

यह भी पढ़ें – VIDEO: ये बंदरिया तो गज़ब है! संभालती है घर, मालकीन का रसोई में बंटाती है हाथ, बर्तन भी धोती है

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में एक छोटा बच्चा दिख रहा है, जिसका काजल से मेकअप किया जा रहा है। पहले काजल से उसका फेक आईब्रो बनाया जाता है। फिर आखों में ऊपर-नीचे चौड़ा काजल लगाया जाता है। फिर सिर के कोने, बीच और गाल में काजल का गोल टीका लगाया जाता है।

वीडियो में आगे दिखता है कि बीच में लगाए गए टीके के चारों ओर छोटा-छोटा डॉट बनाकर उसे और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है। फिर आखिर में काजल को पॉडर से फिक्स किया जाता है। तब बच्चे का फाइनल लुक सामने आता है। हालांकि, इस लुक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो भाग में बंट गए हैं। कोई इसे क्यूट बता रहा तो कोई अजीब और डरावना।

यह भी पढ़ें – ‘ताऊ तो खिलाड़ी निकला…’, कीर्तन में शख्स ने किया एकदम धांसू डांस, वीडियो देख फैन बन गए यूजर्स

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “मुझे लगा अभी उठ कर भरतनाट्यम करेगा।” दूसरे ने लिखा, “क्यूट बनाने के चक्कर में बच्चे को भूत बना दिया इन लोगों ने।”

तीसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा तो मुझसे एक बार हो गया था जब मैं पार्लर सीख रही थी। तब अपनी भतीजी का ब्राइडल मेकअप कर रही थी, लेकिन रावण वाला मेकअप हो गया था। लेकिन फिर भी मेरी भतीजी बहुत खुश थी सबको दिखा रही थी देखो मेरी बुआ ने कितना सुंदर मेकअप किया है मेरा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “वो उससे अच्छा लग रहा है भैया, आप उसे जज करना बंद करो।”