इस वक्त शादियों का सीजन पीक पर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं दूल्हे का डांस सुर्खियों में है तो कहीं स्टेज टूटने की घटना ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। जी हां स्टेज टूटने की यह घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में घटी है जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की एक वजह ये भी है कि बलिया से बीजेपी जिलाध्यक्ष जैसे ही अपने कुछ साथियों के साथ दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए जाते हैं तभी स्टेज टूट जाता है और सभी लोग भरभराकर नीचे गिर जाते हैं।
यहां भी पढ़ें- शहीद की बेटी का कन्यादान करने पहुंचे सेना के 50 जवान, शादी में आए लोगों की आंखें हुईं नम; देखें वायरल वीडियो
किसी को नहीं लगी गंभीर चोट
जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामलीला मैदान में पिछले सप्ताह बुधवार को एक शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाअध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक प्रतिनिधि समेत तमाम नेता शामिल हुए थे। यह सभी जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो अचानक स्टेज धड़ाम से टूटकर नीचे गिर गए और सभी लोग स्टेज के साथ ही नीचे गिर गए। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन जिस कुर्सी पर बैठे थे वह भी नीचे गिर गई थी। गनीमत ये रही कि किसी को सीरियस चोट नहीं आई। सभी को हल्की-फुल्की इंजरी हुई है।
स्टेज से गिरने वाले नेता कौन थे?
जानकारी मिली है कि यह फंक्शन स्थानीय बीजेपी नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई का था। इस रिसेप्शन पार्टी में बीजेपी के कई स्थानीय नेता पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया के लोकसभा से पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने शिरकत की। यह सभी वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़ गए थे। तभी स्टेज टूट गया और ये सभी नीचे गिर गए।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस घटना के वायरल वीडियो को ट्विटर पर @Benarasiyaa नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “यूपी के बलिया में एक शादी के रिसेप्शन का स्टेज तब गिर गया जब BJP के जिला अध्यक्ष और पार्टी के दूसरे सीनियर नेता नए शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़े थे।” इस वीडियो को 4.23 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग बीजेपी नेता को बुरा भला बोल रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर फनी रिएक्शन दिया है।
