Wayanad Elephant Viral Video: केरल के वायनाड के एक जंगल में बाइक सवार के हाथी से बाल-बाल बचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना थिरुनेल्ली फॉरेस्ट एरिया में हुई, जब शख्स अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर से उक्त एरिया से गुजर रहा था।

हमले के कारण कई लोगों की हुई है मौत

बाइक सवार के साथ ही उस रास्ते से कार में यात्रा कर रहे एक शख्स को भी गुस्साए हाथी से बचने के लिए कार को पीछे की ओर चलाना पड़ा। ये घटना शनिवार को हुई बताई जा रही है। बता दें कि हाल के महीनों में केरल में जंगली हाथियों के हमले के कारण कई लोगों की मौत हुई है।

बीते हफ्ते केरल के मलप्पुरम जिले में एक जंगली हाथी ने 54 साल की आदिवासी महिला पर हमला कर उसे मार डाला था। वो अपनी बकरी चराने जंगल में गई थी। कुछ दिन पहले उत्तरी जिले के नीलांबुर जंगल में एक जंगली हाथी ने एक आदिवासी शख्स को भी मार डाला था।

यह भी पढ़ें – जंगल में बार-बार हाथी को परेशान कर रहा था शख्स, गुस्साए गजराज ने उठाई सूंढ़ और…, धड़कनें बढ़ा रहा VIRAL VIDEO

हाथी जिन्हें आम तौर पर एक सोशल एनिमल माना जाता है उनके व्यवहार में बीते कुछ सालों में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है। हाथियों के इंसान पर हमले के कई मामले सामने आया है। इस बदलाव के पीछे पर्यावरण में आए बदलाव के साथ-साथ इंसान भी जिम्मेदार हैं।

बीते दिनों IFS अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स अपने रास्ते जा रहे हाथी को चिढ़ाता दिखा था। शख्स हाथी को तब तक परेशान करना रहा, जब तक हाथी ने उसे दौड़ाना नहीं शुरू किया है। हालांकि, हाथी के शांत होने के बाद वो फिर से उसे परेशान करने लगा।

वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी परवीन कासवान ने लिखा था, “पहचानिए इसमें जानवर कौन है?” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने समझाया था कि क्यों हाथियों को इस कदर परेशान नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – रेलवे क्रॉसिंग पर आ गया शेर, लाइनमैन ने जंगल के राजा को बकरी की तरह हांक दिया, बहादुरी की हो रही तारीफ, देखें Viral वीडियो

उन्होंने लिखा था, “हाथी बेहद बुद्धिमान और सोशल एनिमल होते हैं, जो मनुष्यों द्वारा परेशान किए जाने या चिढ़ाए जाने के कारण व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव दिखा सकते हैं। इनमें टेंशन और आक्रामकता में वृद्धि और नॉर्मल स्पीड पैटर्न में डिस्टर्बेंस शामिल हैं।”

दोनों के लिए पैदा होता है जोखिम

परवीन कासवान ने एक मोरल रिस्पॉस्बिलिटी समझाते हुए अपने पोस्ट को खत्म किया था, “हाथियों को परेशान करना न केवल अनैतिक है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और बीहेवियर पर भी ठोस परिणाम डालता है, जिससे जानवरों और मनुष्यों दोनों के लिए जोखिम पैदा होता है। वन्यजीवों का सम्मान करना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना इन राजसी जीवों के स्वास्थ्य और मानव सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए हो सकता है कि ये कुछ लोगों के लिए मज़ेदार हो, लेकिन इस व्यवहार के कारण, अन्य लोग खतरे में हैं।”